Nail Art on Karwa Chuath : आजकल महिलाएं अपने फैशन में छोटे-छोटे बदलावों से खुद को खास बनाना चाहती हैं। नेल आर्ट एक ऐसा ही ट्रेंड है जिसे अपनाकर खुद को और भी सुंदर बनाया जा सकता है। करवाचौथ जैसे खास अवसर पर अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने जा रही हैं, तो खूबसूरत नेलआर्ट से अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं। यह न सिर्फ आपके हाथों की सुंदरता को बढ़ाता है, बल्कि आपकी पूरी पर्सनालिटी को बदल देता है। क्योंकि नेल आर्ट के कई प्रकार होते हैं, जिन्हें आप अपने आउटफिट और पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं। 

मेहंदी इंस्पायर्ड नेल आर्ट

करवाचौथ पर मेहंदी लगाना तो अनिवार्य होता है, लेकिन अगर आप अपनी नेल आर्ट को भी मेहंदी के डिजाइन से इंस्पायर करना चाहती हैं, तो यह एक अनोखा और खूबसूरत लुक दे सकता है। आप नेल्स पर मेहंदी जैसी डिज़ाइन बनवाकर उसे एक नया ट्विस्ट दे सकती हैं। 

मेहंदी नेल आर्ट 

रजवाड़ा स्टाइल नेल आर्ट

अगर आप इस करवाचौथ पर खुद को रजवाड़ा लुक देना चाहती हैं, तो नेलआर्ट में भी इसका असर डाल सकती हैं। गहरे लाल, हरे और नीले रंगों के साथ जेम्स और स्टोन्स का उपयोग करके आप एक शाही लुक पा सकती हैं। 

रजवाड़ा स्टाइल नेलआर्ट 

फ्लोरल डिजाइन

फूलों के डिजाइन हमेशा ही सुंदर और आकर्षक लगते हैं। फ्लोरल नेलआर्ट करवाचौथ के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इसमें आप हल्के और डार्क शेड्स का कॉम्बिनेशन बना सकती हैं, जो आपकी ड्रेस से मैच करेगा। 

फ्लोरल डिजाइन 

नेल आर्ट के साथ सही देखभाल

नेल आर्ट कराना जितना सुंदर लगता है, उसे मेंटेन करना उतना ही जरूरी होता है। करवाचौथ से पहले अपने नाखूनों की सफाई और उन्हें सही शेप देना न भूलें। आप चाहें तो नेलआर्ट से पहले मैनिक्योर करवा सकती हैं, जिससे आपके नाखून और भी सुंदर और साफ दिखें। इसके अलावा, नेलपेंट लगाने से पहले बेस कोट जरूर लगाएं, ताकि आपके नाखून सुरक्षित रहें और नेलआर्ट लंबे समय तक टिका रहे।

नेल आर्ट से हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं

करवाचौथ पर सुंदर हाथ आपकी पूरी पर्सनालिटी को चार चांद लगा सकते हैं। मेहंदी के साथ-साथ नेल आर्ट भी इस दिन को और खास बना सकता है। इसलिए, इस करवाचौथ पर अपने हाथों की खास देखभाल करें और अपने नेल्स को खूबसूरत नेलआर्ट से सजाएं। यह न केवल आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएगा, बल्कि आपके पूरे लुक में भी एक निखार लेकर आएगा।