Homemade Remedies for Eyelash : घनी और लंबी पलकें आंखों की सुंदरता को बढ़ा देती हैं। हर महिला चाहती है कि उसकी पलकें घनी और आकर्षक दिखें, क्योंकि ये पूरे चेहरे को एक खास लुक देती हैं। हालांकि, कई बार तनाव, पोषण की कमी, या हानिकारक ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अधिक उपयोग के कारण पलकें कमजोर हो जाती हैं और झड़ने लगती हैं। लेकिन, घबराने की जरूरत नहीं है। आप कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर अपनी पलकों को प्राकृतिक रूप से लंबा और घना बना सकती हैं। 

नारियल तेल से मजास करें 

नारियल तेल बालों और त्वचा के लिए एक गुणकारी होता है। यह पलकों को नमी प्रदान करता है और उन्हें टूटने से बचाता है। नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड होते हैं जो पलकों को पोषण देते हैं। रात को सोने से पहले एक कॉटन की मदद से थोड़ी मात्रा में नारियल तेल अपनी पलकों पर लगाएं। 

एलोवेरा जेल का उपयोग

एलोवेरा एक प्राकृतिक तरीका है, जो पलकों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है। एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन होते हैं जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। आप एलोवेरा के ताजे पत्ते से जेल निकालकर उसे अपनी पलकों पर लगा सकती हैं। इससे आपकी पलकें मोटी भी हो जाएगी और खूबसूरत भी लगेंगी। 

नींबू के छिलके का इस्तेमाल 

नींबू के छिलके में विटामिन सी और ए होते हैं, जो पलकों की ग्रोथ में सहायक होते हैं। नींबू के छिलके को काटकर कैस्टर या नारियल तेल में रात भर भिगोएं। फिर इसे एक साफ ब्रश की मदद से अपनी पलकों पर लगाएं। नींबू का यह तेल पलकों को पोषण देने के साथ ही उनकी ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है।

पलकों की देखभाल के लिए महंगे उत्पादों की जरूरत नहीं है। आप इन घरेलू और प्राकृतिक उपायों को आजमाकर अपनी पलकों को नेचुरल तरीके से घना, लंबा और मजबूत बना सकती हैं। नियमित देखभाल और उचित पोषण से आपकी पलकें न सिर्फ खूबसूरत दिखेंगी, बल्कि स्वस्थ भी रहेंगी।