Winter Fashion Ideas for Men : सर्दियां सिर्फ ठंड से बचने का मौसम नहीं है, बल्कि यह अपने फैशन सेंस को निखारने और अलग-अलग स्टाइल्स को अपनाने का भी समय है। पुरुषों के लिए सर्दियों में स्टाइलिश दिखना उतना ही जरूरी है जितना किसी अन्य मौसम में...अगर आप भी कुछ ऐसा तलाश कर रहे हैं तो यहां दिए गए कुछ आसान और प्रभावी फैशन टिप्स आपको इस सर्दी में स्मार्ट और स्टाइलिश बनाए रखने में मदद करेंगे।

कलर कॉम्बिनेशन पर दें खास ध्यान

  • सर्दियों में सही कलर कॉम्बिनेशन चुनना आपकी पूरी पर्सनालिटी को निखार सकता है। डार्क और न्यूट्रल कलर्स जैसे नेवी ब्लू, ग्रे, ब्लैक और ऑलिव ग्रीन हमेशा सर्दियों में आकर्षक लगते हैं।
  • हल्के और गहरे रंगों को मिक्स करें। जैसे कि, व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर डार्क ब्लेजर पहनें।
  • एक ही रंग की अलग-अलग शेड्स पहनकर भी स्टाइलिश दिख सकते हैं। 

इसे भी पढ़े : Kurti Designs with Jeans : सिंपल जींस के साथ इन कुर्तियों को करें ट्राई, स्टाइल में आएगा नयापन

शूज और मोजे का सही चुनाव

  • लेदर के बूट्स पहनें, जो स्टाइलिश और वार्म दोनों होते हैं। ब्राउन या ब्लैक बूट्स हर आउटफिट के साथ चलते हैं।
  • वूलन या थर्मल मोजे चुनें। यह आपके पैरों को ठंड से बचाने के साथ ही आरामदायक रखते हैं।
  • अगर बूट्स पहनना पसंद नहीं तो लोफर्स का विकल्प चुनें और उसे डार्क मोजों के साथ पेयर करें।

ग्रूमिंग करना न भूलें

  • ठंड में त्वचा रूखी हो जाती है। एक अच्छी मॉइश्चराइजिंग क्रीम और लिप बाम का उपयोग करें।
  • बालों को हफ्ते में 3 बार तेल और शैम्पू करें।
  • दाढ़ी को साफ-सुथरा रखें। यदि आप क्लीन शेव रखते हैं, तो शेविंग के बाद अच्छी से क्रीम जरूर लगाएं  

इसे भी पढ़े : Face Skin Care Tips : नारियल तेल के साथ इन तीन चीजों को मिलाकर लगाएं, चेहरा चमकेगा और टाइट भी रहेगा

एसेसरीज पर ध्यान दें

  • हल्के या प्रिंटेड मफलर पहनें।
  • लेदर या वूल के ग्लव्स चुनें।
  • स्टाइलिश घड़ी और मैचिंग बेल्ट पहनें। यह आपकी पर्सनालिटी को और निखारते हैं।