Lohri Makeup Ideas : लोहड़ी का त्योहार परिवार, दोस्तों और खुशियों का संगम होता है। इस खास मौके पर हर कोई चाहता है कि वह सबसे सुंदर और आकर्षक दिखे। आपके मेकअप का सही चुनाव न केवल आपकी खूबसूरती को निखारता है, बल्कि आपको पूरे दिन ताजगी भरा एहसास भी देता है। अगर आप चाहती हैं कि इस लोहड़ी पर आपकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना हो, तो अपनाएं ये तीन शानदार मेकअप ट्रिक्स...

नैचुरल ग्लो लुक

  • सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से क्लींज और मॉइश्चराइज करें। 
  • बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी त्वचा नेचुरल दिखे।
  • अपने गालों पर पीच या रोजी ब्लश लगाएं ताकि हल्का गुलाबी निखार आए।
  • हाइलाइटर का इस्तेमाल गालों की हड्डी, नाक के ऊपरी हिस्से पर करें। इससे आपका चेहरा दमकता नजर आएगा।
  • लिपस्टिक के लिए सॉफ्ट न्यूड या पीच शेड्स चुनें।
  • यह लुक दिन के समय की लोहड़ी पार्टी के लिए एकदम सही रहेगा। 

इसे भी पढ़े : Fashion Tips : मकर संक्रांति के मौके पर ये 3 कलरफुल सूट करें ट्राई, मिलेगा ट्रेडिशनल और खूबसूरत लुक

स्मोकी और बोल्ड आइज

  • रात की लोहड़ी सेलिब्रेशन में अगर आप अपनी आंखों को आकर्षण का केंद्र बनाना चाहती हैं, तो स्मोकी और बोल्ड आई मेकअप परफेक्ट ऑप्शन है। 
  • अपनी आंखों पर आईशैडो प्राइमर लगाएं ताकि आपका आई मेकअप लंबे समय तक टिके।
  • डार्क ब्राउन या ब्लैक आईशैडो का इस्तेमाल करें और इसे ब्लेंड करके स्मोकी इफेक्ट बनाएं।
  • अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं, तो ग्लिटर आईशैडो का इस्तेमाल करें। 
  • काजल को अप्लाई करें और विंग्ड लाइनर से अपने लुक को कंप्लीट करें।
  • घनी और लंबी पलकों के लिए मस्कारा का इस्तेमाल करें।
  • बोल्ड आईज के साथ न्यूड लिप्स काफी सुंदर लगते हैं। 

इसे भी पढ़े : White Saree Style Tips : व्हाइट साड़ी को ऐसे करें स्टाइल, हर किसी की नजर आप पर ठहर जाएगी

लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप टिप्स

  • मेकअप लगाने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। यह आपके मेकअप की बेस को स्मूथ बनाएगा और उसे लंबे समय तक टिकने में मदद करेगा।
  • वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करें। खासकर काजल, मस्कारा और लिपस्टिक जैसे प्रोडक्ट्स वॉटरप्रूफ होने चाहिए।
  •  मेकअप सेटिंग स्प्रे से अपने लुक को फिनिश करें। यह आपके मेकअप को पूरे दिन बनाए रखेगा।