Fashion Tips : चोकर सेट एक ऐसा गहना है, जो किसी भी पारंपरिक पोशाक के साथ मेल खाकर उसे और भी खूबसूरत बना देता है। लेकिन अगर इसे सही तरीके से न पहना जाए, तो यह आपके लुक को खराब भी कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि इसे पहनते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए। आइए जानते हैं ऐसी गलतियों के बारे में, जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए।
पोशाक और चोकर का तालमेल न होना
चोकर सेट का सही असर तभी दिखता है जब यह आपकी पोशाक के साथ पूरी तरह मेल खाता हो। अगर आप भारी कढ़ाई वाली पोशाक पहन रही हैं, तो हल्के और सादे डिजाइन वाला चोकर सेट चुनें। वहीं, अगर आपकी पोशाक सादी है, तो भारी और चमकदार चोकर आपके लुक को निखार सकता है। पोशाक और गहनों के रंगों का भी तालमेल होना बेहद जरूरी है।
चोकर सेट का गलत आकार चुनना
चोकर का आकार आपके गले की बनावट और पोशाक के गले के डिज़ाइन के अनुसार होना चाहिए। अगर आपका गला मोटा है, तो पतला और हल्का चोकर चुनें। वहीं, पतले गले के लिए चौड़ा और भरा हुआ चोकर बेहतर रहता है। गले के चारों ओर सही फिटिंग वाला चोकर पहनें, ताकि यह असहज न लगे।
इसे भी पढ़े: Eyeshadow: मेकअप में सही तरीके से ग्लिटर आइशैडो अप्लाय करना है जरूरी, इन Tips से लगाएं, आंखे लगेंगी अट्रैक्टिव
बालों की स्टाइल सही रखना
बालों की स्टाइल भी आपके चोकर सेट को उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर आप खुले बाल रखती हैं, तो चोकर का प्रभाव कम हो सकता है। चोकर सेट को दिखाने के लिए हेयर स्टाइल ऐसा रखें जो गले और गहनों को उजागर करे, जैसे बन या पीछे की ओर कंघी किए हुए बाल।
गहनों का अत्यधिक उपयोग
चोकर सेट पहले से ही काफी आकर्षक होता है। अगर आप इसके साथ भारी झुमके, माथापट्टी या अन्य बड़े गहने पहन लेंगी, तो यह आपके लुक को भड़कीला बना सकता है। चोकर के साथ हल्के झुमके या छोटे स्टड का चयन करें, ताकि संतुलित और ग्रेसफुल लुक बने।
त्वचा की एलर्जी का ध्यान न रखना
चोकर सेट पहनने से पहले यह सुनिश्चित करें कि गहनों की सामग्री आपकी त्वचा के लिए अनुकूल है। अगर आपको नकली गहनों से एलर्जी है, तो सोने या चांदी के चोकर पहनें। साथ ही, गहनों को पहनने से पहले गले पर मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें, ताकि त्वचा पर किसी प्रकार की जलन न हो।
शादी के मौके पर चोकर सेट पहनने का सही तरीका जानना आपके लुक को बेहतरीन बना सकता है। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप न केवल अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं, बल्कि किसी भी शादी या उत्सव में आकर्षण का केंद्र भी बन सकती हैं। ध्यान रखें, सही गहने और स्टाइल का तालमेल ही आपके लुक को संपूर्ण बनाता है।