लड़के जब शूज खरीदने के लिए जाते हैं तो अक्सर वे एक ही तरीके के शूज पसंद करते हैं या फिर ज्यादातर वाइट या ब्लेक शूज खरीद लेते हैं। लेकिन जब लड़कियों के जूते पहनने की बात आती तो उनकी पर्सनैलिटी और स्टाइल को निखारने के कुछ अच्छे चुनाव करने चाहिए। आइए जानते हैं...कैसे 

कपड़ों के अनुसार चुनाव

आपके शूज का रंग और स्टाइल आपके कपड़ों से मेल खाना चाहिए। फॉर्मल कपड़ों के साथ फॉर्मल शूज और कैज़ुअल कपड़ों के साथ कैज़ुअल शूज पहनें।

कम्फर्ट

शूज जितने स्टाइलिश हों, उतने ही आरामदायक भी होने चाहिए। अगर शूज में आराम नहीं है, तो वह आपकी चाल और कॉन्फिडेंस को प्रभावित कर सकते हैं।

सही साइज

सही साइज के शूज चुनना बेहद जरूरी है। गलत साइज के शूज पहनने से पैरों में दर्द और चोट भी हो सकती है।

मौसम के अनुसार

मौसम के अनुसार भी शूज का चुनाव करना चाहिए। जैसे बारिश में वॉटरप्रूफ शूज पहनें और गर्मी में हल्के और हवादार शूज का इस्तेमाल करें।

गुणवत्ता

'शूज की गुणवत्ता पर ध्यान दें। अच्छे ब्रांड के शूज थोड़े महंगे हो सकते हैं, लेकिन वे लंबे समय तक टिकते हैं और पैरों को सुरक्षा भी देते हैं।

साड़ी पर शूज कैसे पहने 

सही शूज का चुनाव आपके पूरे लुक को बदल सकता है और आपको एक स्टाइलिश और आत्मविश्वास से भरी पर्सनैलिटी दे सकता है। कई बार ऐसा भी होता है कि, महिलाएं साड़ी पर शूज पहनने का विचार बना लेती हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि, आखिर किस तरह की जूते पहने जाएं। हालांकि साड़ी पर भी बेहतरीन तरीके से शूज पहने जा सकते हैं। जानिए कैसे 

अगर आप साड़ी पर जूते पहनने का सोच रही हैं तो हल्के हील्स वाले शूज आजकल काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। जिससे आप अपना पूरा लुक चेंज कर सकती हैं और आपकी साड़ी के साथ शूज पहनने की ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी।