Bun for Short Hair : बड़े बालों पर तो जूड़ा बनाना आसान होता है। लेकिन कभी-कभी छोटे बालों के लिए जूड़ा बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। अगर आपके बाल काफी छोटे हैं और आप सोच रही हैं कि, जूड़े बनाने के लिए क्या किया जाए, जिससे वो स्टालिश भी लगे और खूले भी ना...यहां हम आपको छोटे बालों के लिए जूड़ा बनाने के कुछ आसान और उपयोगी तरीके बता रहे हैं, जिन्हें आप घर पर ही आज़मा सकते हैं।

मेसी टॉप नॉट 

छोटे बालों में जूड़ा बनाने के लिए मेसी टॉप नॉट काफी बेहतर तरीका है। यह हेयरस्टाइल बहुत ही ट्रेंडी है और इसमें थोड़ी-सी अव्यवस्था होने पर भी यह आकर्षक दिखता है।

कैसे बनाएं 

  • बालों को बीच में विभाजित करें और ऊपर की तरफ सभी बालों को इकट्ठा करें।
  • एक छोटी पोनीटेल बनाएं और फिर उसे ढीला करके लपेट लें।
  • बालों को लपेटने के बाद, उन्हें बॉबी पिन्स से सुरक्षित करें।
  • अब बालों को थोड़ा खींचकर जूड़े को वॉल्यूम दें और उसे मेसी लुक दें।
  • जूड़े के चारों ओर हल्का-सा हेयरस्प्रे करें ताकि हेयरस्टाइल लंबे समय तक टिके। 
मेसी टॉप नॉट 

हाफ जूड़ा 

हाफ जूड़ा उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिनके बाल बहुत छोटे हैं और उन्हें पूरी तरह से जूड़ा बनाने में दिक्कत होती है। यह हेयरस्टाइल खासकर दिन के समय के लिए बढ़िया है।

कैसे बनाएं 

  • सबसे पहले, सिर के ऊपर की ओर से आधे बालों को अलग करें और बाकी बालों को खुला छोड़ दें।
  • ऊपर के बालों से एक छोटा पोनीटेल बनाएं।
  • पोनीटेल को हल्के हाथों से लपेटें और बॉबी पिन्स की मदद से सुरक्षित करें।
  • इसे थोड़ा ढीला करें ताकि जूड़ा वॉल्यूम में लगे और स्टाइलिश दिखे।
हाफ जूड़ा 

छोटे बालों में जूड़ा बनाना जितना मुश्किल लगता है, उतना ही आसान हो सकता है अगर सही तरीके से किया जाए। आपको बस कुछ बेसिक चीजों की जरूरत होती है और कुछ अच्छे हेयर टूल्स की।