Fashion Tips: 'नवरात्रि से करवाचौथ' हर मौके पर जचेंगे katrina के ये ट्रेंडी सूट-साड़ी, आप भी इन लुक्स को करें ट्राई

Fashion Tips: हम आपको कैटरीना के कुछ ट्रेडिशनल लुक्स बता रहे हैं, जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। नवरात्रि हो या फिर करवाचौथ इन लुक्स में आप भी कहर ढाहंगी। ;

Update: 2024-10-05 09:02 GMT
Fashion Tips
Fashion Tips: 'नवरात्रि से करवाचौथ' हर मौके पर जचेंगे katrina के ये ट्रेंडी सूट-साड़ी, आप भी इन लुक्स को करें ट्राई
  • whatsapp icon

Fashion Tips: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हुस्न की परी हैं। खूबसूरती के साथ-साथ लोगों को उनका फैशन सेंस भी काफी पसंद आता है। साड़ी हो या लहंगा.. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक उनकी चॉइस सबसे हटकर है। ऐसे में हम आज आपको कैटरीना के कुछ ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स बता रहे हैं, जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। नवरात्रि हो या फिर करवाचौथ कैटरीना के ये साड़ी लुक्स त्यौहारी सीजन में आपके लिए एकदम बेस्ट साबित हो सकते है। इन इंस्पायर्ड लुक्स में आप भी किसी हुस्न की बला से कम नहीं लगेंगी। आइए देखें... 

साड़ी
कैटरीना की ये मल्टीकलर की साड़ी गरबा नाइट के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे आप कैटरीना के जैसे सिंपल लुक के साथ पेयर कर सकती हैं। जिसमें आप भी कैटरीना की तरह बेहद सुंदर लगेंगी। इसमें आपकी सादगी और सुंदरता दोनों उभर कर दिखाई देगी।  

katrina

लहंगा
इस लाइट येलो रंग के लहंगे में कैटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस प्रकार के लहंगे को आप करवा चौथ या फिर दुर्गा पूजा के समय भी वियर कर सकती हैं। यह आपको काफी एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देगा।  

katrina

अनारकली शूट
अगर आप साड़ी या लहंगे में कम्फॉर्टेबल नहीं हैं, तो ये गोल्डन रंग का यह हैवी अनारकली शूट ट्राई कर सकती हैं। ये हैवी एम्ब्रॉयइडरी शूट पहनने पर काफी स्टनिंग और क्लासी लगेगा। इसे आप नवरात्रि या करवा चौथ किसी भी समय वियर कर सकती हैं। 

katrina

लाल साड़ी 
हिंदू धर्म में पूजा के समय लाल रंग को पहनना शुभ माना जाता है। इसलिए आप दुर्गा पूजा या करवाचौथ के मौके पर इस साड़ी को पहन सकती हैं। आजकल सिमरी कपड़े की ये साड़ियां काफी ट्रेंड में है।  

katrina

मल्टी लहंगा
मल्टी कलर ये लहंगा फेस्टिव सीजन के एक बेस्ट ऑप्शन है। इस उम्दा लहंगे में कैटरीना की तरह आप भी एकदम कहर ढाहंगी। 

katrina

 

 

 

 

Similar News