Logo
Printed Cotton Top for Summer: अगर आप सिंपल कॉटन से बोर हो चुकी हैं। तो इस बार वॉर्डरोब में जोड़ें प्रिंटेड कॉटन टॉप्स, ये न सिर्फ कूल लुक देते हैं। बल्कि जींस, प्लाजो, स्कर्ट, शॉर्ट्स, किसी के भी साथ अच्छे लगते हैं।

Printed Cotton Top for Summer: तेज गर्मी में कॉटन फैब्रिक सबसे सही माना जाता है। क्योंकि ये आरामदाय होता और शरीर को गर्मी लगने से बचाता है। लेकिन अगर आप सिंपल कॉटन से बोर हो चुकी हैं। तो इस बार वॉर्डरोब में जोड़ें प्रिंटेड कॉटन टॉप्स, ये न सिर्फ कूल लुक देते हैं। बल्कि जींस, प्लाजो, स्कर्ट, शॉर्ट्स, किसी के भी साथ अच्छे लगते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं तीन ऐसे प्रिंटेड कॉटन टॉप के बारे में जिन्हें आप इस समर सीजन में  ट्राई कर सकती हैं।

क्रॉप कॉटन प्रिंटेड टॉप 

अगर आप कुछ मॉडर्न पहनना चाहती हैं तो आपके लिए क्रॉप कॉटन प्रिंटेड टॉप बेस्ट रहेगा। इसमें छोटे-छोटे प्रिंट्स नजर आते हैं। इस तरह के टॉप हाई वेस्ट जींस या पलाजो के साथ बेहद अच्छे लगते हैं। इसके साथ कम ज्वेलरी और सैंडल्स आपकी समर लुक को पूरा करेंगे।

Crop Printed Cotton Top
क्रॉप कॉटन प्रिंटेड टॉप 

इसे भी पढ़े: Men's Shorts in Summer: गर्मियों में कूल दिखने से कोई नहीं रोक सकता! ट्राई करें ये 3 ट्रेंडी शॉर्ट्स

पोल्का डॉट्स कॉटन प्रिंटेड टॉप 

पोल्का डॉट्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। गर्मियों में कॉटन फैब्रिक पर पोल्का प्रिंट्स एकदम परफेक्ट लगते हैं। आप चाहें तो शर्ट स्टाइल में या स्लीवलेस टॉप में इस प्रिंट को ट्राई कर सकती हैं। ये टॉप जींस से लेकर स्कर्ट तक के साथ अच्छे लगते हैं। ब्लैक-व्हाइट पोल्का डॉट टॉप को लाइट ब्लू डेनिम के साथ पहनें। बालों में स्कार्फ लगा सकती हैं या फिर हाई पोनी कर सकती हैं। 

Polka Dots Cotton Printed Top
पोल्का डॉट्स कॉटन प्रिंटेड टॉप 

इसे भी पढ़े: Short Dress for Summer: गर्मी में रहना है सुपर कूल? ये 2 शॉर्ट ड्रेस आप पर खूब जचेगी

फ्लोरल कॉटन प्रिंटेड टॉप 

छोटे या बड़े फूलों वाले फ्लोरल कॉटन टॉप हर उम्र की महिलाओं को सूट करते हैं। इन्हें आप ऑफिस, कॉलेज या कैज़ुअल डे आउटिंग में भी पहन सकती हैं। लाइट कलर फ्लोरल टॉप को व्हाइट पलाजो या लूज ट्राउज़र के साथ पहनें। इसके साथ जूते या फ्लैट्स पहनें।

Floral Cotton Printed Top
फ्लोरल कॉटन प्रिंटेड टॉप 

गर्मियों में फैशन का मतलब ये नहीं आरामदायक कपड़े नहीं पहने जा सकते। चाहे आपका स्टाइल मॉडर्न हो या थोड़ा क्लासिक, इन टॉप में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ है। तो इस गर्मी, सिंपल को छोड़िए और ये तीन प्रिंटेड टॉप ट्राई करिये। 

5379487