Cotton Skirts for Summer: साड़ी-सूट को कहें बाय-बाय! गर्मियों में ट्राई करें ये खूबसूरत कॉटन स्कर्ट्स

Cotton Skirts for Summer: अप्रैल का महीना आधा निकल चुका है, इस महीने में हर शहर में काफी तेज गर्मी पढ़ने लगी है। जब अप्रैल के महीने में ये हाल है तो मई में क्या हालत होगी, ये तो आप सभी जानते होंगे। इसलिए आप साड़ी और सूट को पहनने का मन बनाने से बेहतर आरामदायक और स्टाइलिश कॉटन स्कर्ट्स पहनने का मन बना लीजिए। कॉटन स्कर्ट्स न सिर्फ पहनने में आरामदायक होती है, बल्कि ये हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है। इन्हें आप कुर्ती, टॉप या शर्ट के साथ पहन सकती हैं।
ए-लाइन कॉटन स्कर्ट्स
अगर आप पहली बार स्कर्ट पहनने का सोच रही हैं तो ए-लाइन स्कर्ट्स से शुरुआत करें। ये स्कर्ट्स कमर से फिट होकर नीचे की ओर हल्की फैली हुई होती है। जिससे एक बहुत ही स्मार्ट लुक दिखाई देता है। इन्हें आप प्लेन या प्रिंटेड कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। ऑफिस हो या कॉलेज, ये हर जगह अच्छी लगती है। ए-लाइन स्कर्ट को स्लीवलेस टॉप और जूतियों के साथ भी पहन सकती हैं। ये आपको कुछ नया लुक दे सकता है।

फ्लेयर्ड प्रिंटेड स्कर्ट्स
गर्मियों में रंग-बिरंगे प्रिंट्स देखने का मजा ही कुछ और होता है। फ्लेयर्ड स्कर्ट्स की यही खासियत है। ये बहुत ही हल्की होती हैं और चलते वक्त इनका फ्लेयर एकदम खूबसूरत लगता है। अगर आप घूमने जा रही हैं या किसी कैज़ुअल डे आउट के लिए तैयार हो रही हैं, तो फ्लेयर्ड प्रिंटेड स्कर्ट परफेक्ट रहेगी। आप इसे एक सिंपल व्हाइट टॉप और बड़े इयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं।

लॉन्ग बटन-डाउन स्कर्ट्स
अगर आप मॉडर्न लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो लॉन्ग बटन-डाउन स्कर्ट्स ज़रूर पहनें। इन स्कर्ट्स में सामने की तरफ बटन होते हैं जो लुक को शार्प और ट्रेंडी बनाते हैं। ये स्कर्ट्स प्लेन और प्रिंट्स दोनों डिजाइन में आती हैं। इन्हें क्रॉप टॉप के साथ पहना जा सकता है। डेनिम शर्ट या नॉटेड टॉप के साथ पेयर करेंगी तो और भी खूबसूरत लगेंगी।

गर्मियों में आराम सबसे ज़रूरी होता है, लेकिन उसका ये मतलब नहीं कि स्टाइल से समझौता कर लिया जाए। इस बार साड़ी और सूट की जगह कॉटन स्कर्ट्स पहनकर देखिए। ताकी इस बार की गर्मियों में आपको आराम के साथ स्टाइल भी मिल सके।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS