आप ट्रेडिशनल लुक अपनाएं या वेस्टर्न लुक, सही इयररिंग्स आपके आउटफिट को और भी ज्यादा सुंदर बना देता है। हर सीजन में इयररिंग्स के नए-नए ट्रेंड्स आते रहते हैं, जो फैशन लवर्स के बीच काफी पॉपुलर होते हैं। यहां हम आपको 3 ऐसे इयररिंग्स के बारे में बताएंगे, जो न सिर्फ स्टाइलिश हैं, बल्कि हर मौके पर आपको काफी पसंद आएंगे। 

हूप्स इयररिंग्स 

हूप्स इयररिंग्स सदाबहार होते हैं, जो किसी भी फैशन ट्रेंड में फिट हो जाते हैं। ये गोल आकार के होते हैं और साइज में छोटे से बड़े तक आते हैं। हूप्स इयररिंग्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वे हर तरह के आउटफिट के साथ आसानी से मेल खाते हैं, चाहे आप जींस-टी-शर्ट पहनें या फिर ट्रेडिशनल साड़ी और सूट।

हूप्स इयररिंग्स 

टैसल इयररिंग्स 

अगर आप अपने लुक में कुछ मस्ती और रंग भरना चाहती हैं, तो टैसल इयररिंग्स एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। टैसल इयररिंग्स लंबे धागों या लेयर्स से बने होते हैं और इन्हें विभिन्न रंगों और डिज़ाइनों में लिया जा सकता है। ये इयररिंग्स आपके पूरे लुक में एक नया अंदाज जोड़ते हैं और खासतौर पर पार्टी या इवेंट्स के लिए परफेक्ट होते हैं।

टैसल इयररिंग्स 

स्टड इयररिंग्स 

अगर आप कुछ सिंपल और क्लासी चाहती हैं, तो स्टड इयररिंग्स से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है। स्टड्स छोटे और नाजुक होते हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और क्लासिक लुक कभी पुराना नहीं होता। 

स्टड इयररिंग्स 

कैसे चुनें सही इयररिंग्स ?

इयररिंग्स चुनते समय आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए-

आपके चेहरे के आकार के अनुसार इयररिंग्स का चुनाव करना महत्वपूर्ण है। गोल चेहरे के लिए लम्बी इयररिंग्स, जबकि पतले चेहरे के लिए छोटे इयररिंग्स सही लगते हैं। वहीं अवसर के अनुसार इयररिंग्स का चयन करें। पार्टी के लिए टैसल इयररिंग्स, ऑफिस के लिए स्टड्स और डेली वियर के लिए हूप्स एकदम सही होते हैं। इसके अलावा कपड़ों के कलर के देखते हुए इयररिंग लेंगे तो आप और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगे।