Logo
Short Dress for Summer: हर लड़की चाहती है कि वो समर में कुछ ऐसा पहने जो दिखने में भी खूबसूरत लगे और पहनने में भी हल्का-फुल्का हो। तो अगर आप भी अपने वॉर्डरोब को नया बनाना चाहती हैं तो ये दो शॉर्ट ड्रेस खरीद सकती हैं।

Short Dress for Summer: गर्मी का मौसम के दौरान फैशन में कुछ नया ट्राई करने का परफेक्ट मौका है। सूरज जब सिर के ऊपर हो, तब स्टाइल के साथ कंफर्ट भी जरूरी हो जाता है। ऐसे में शॉर्ट ड्रेसेज ना सिर्फ आपको ठंडक देती हैं, बल्कि आपके लुक को भी ट्रेंडी बना देती हैं। हर लड़की चाहती है कि वो समर में कुछ ऐसा पहने जो दिखने में भी खूबसूरत लगे और पहनने में भी हल्का-फुल्का हो। तो अगर आप भी अपने वॉर्डरोब को नया बनाना चाहती हैं तो ये दो शॉर्ट ड्रेस खरीद सकती हैं।

फ्लोरल कॉटन शॉर्ट ड्रेस 

गर्मी के मौसम में कॉटन से बेहतर कोई फैब्रिक नहीं होता है। वहीं अगर उस पर खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट्स जुड़ जाएं, तो बात ही कुछ और होती है। फ्लोरल कॉटन ड्रेस न सिर्फ देखने में फ्रेश लगती है, बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक होती है। कॉटन फैब्रिक स्किन को पसीने से बचाता है। फ्लोरल प्रिंट आपको एक नैचुरल और पॉजिटिव लुक देता है। ये ड्रेस पिकनिक, कैज़ुअल आउटिंग या समर पार्टी के लिए सही लगेगी। 

Floral Cotton Dress
फ्लोरल कॉटन ड्रेस 

इसे भी पढ़े: T-Shirts for Men Summer: गर्मियों में आराम और स्टाइल दोनों एकसाथ, ये 3 टी-शर्ट्स वार्डरोब में जरूर शामिल करें

फ्लेअर मिनी ड्रेस 

अगर आप चाहते हैं थोड़ा और नया लुक तो फ्लेअर मिनी ड्रेस आपकी परफेक्ट चॉइस हो सकती है। ये ड्रेस खासकर उन लोगों के लिए है जो चाहते हैं स्टाइल में थोड़ा ट्विस्ट और सबसे अलग दिखना। फ्लेअर ड्रेस का A-line कट हर बॉडी टाइप पर जचता है। मूवमेंट में खूबसूरती आती है और चलते हुए ये ड्रेस और भी शानदार लगती है। पार्टी या डेट पर जाने के लिए ये ड्रेस परफेक्ट लगती है। एक बोल्ड लिपस्टिक और खुले बाल इस लुक को और ग्लैमरस बना देंगे।

Flare Cotton Dress
फ्लेअर कॉटन ड्रेस 

गर्मी में अगर रहना है सुपर कूल और स्टाइलिश तो इन दो शॉर्ट ड्रेसेज को जरूर ट्राई करें। ये आउटफिट्स आपको गर्मी से राहत दिलाएंगे, साथ ही नया लुक देंगे। याद रखें, फैशन के साथ सबसे ज्यादा जरूरी है कंफर्ट, इसलिए ये दोनों ड्रेस आप पर खूबसूरत भी लगेगी और आराम भी देगी। 

5379487