Ganesh Chaturthi 2024: देशभर में हर साल गणेश उत्सव धूम धाम से मनाया जाता है। इस साल ये 10 दिवसीय पर्व 7 सितंबर से 17 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस त्यौहार की तैयारी में लोग पहले से ही जुट जाते हैं। इस विशेष दिन पर गणपति के गीतों की भी धूम रहती है। बाजार, गली-मोहल्लो से लेकर घर-घर में सभी लोग धार्मिक भक्ति से जुड़े खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। तो वहीं बॉलीवुड में भी गणेश आगमन और विदाई दोनों के लिए ही बेहद खूबसूरत अंदाज में दिल को छू लेने वाले गाने बनाए गए हैं. तो फिर इस बार आप भी इन सुपरहिट गानों के साथ फेस्टिवल को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।
देवा श्री गणेश, अग्निपथ
गणेश चतुर्थी के लिए बेहतरीन बॉलीवुड गानो की बात करें तो ये सबसे ज्यादा मशहूर गाना है। 2012 की एक्शन थ्रिलर अग्निपथ फिल्म में इसे अजय गोगावाले द्वारा गाया गया था। जिसे अजय-अतुल ने लिखा था। इसमें ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त ने काम किया है।
मोरया रे, डॉन
शंकर महादेवन द्वारा गाया गया डॉन फिल्म का यह गाना गणेश उत्सव के लिए एकदम परफेक्ट है। शंकर एहसान लॉय द्वारा रचित इस गीत को जावेद अख्तर ने लिखा था और इसमें सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था।
बप्पा, बैंजो
म्यूजिकल ड्रामा फिल्म बैंजो से रितेश देशमुख द्वारा गाया गया यह गाना आपको पूरे दिन थिरकने पर मजबूर कर देगा। अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए इस गाने को विशाल ददलानी ने गाया है।
सड्डा दिल वी तू, एबीसीडी
हार्ड कौर द्वारा गाया गया यह फिल्म एबीसीडी का है। यह पारंपरिक गणेश चतुर्थी गीतों का एक नया रूप है, क्योंकि इसमें हिंदी और पंजाबी गायन का मिश्रण है। इसमें डांसर धर्मेश सर, सलमान यूसुफ खान, मयूरेश वाडकर और अन्य शामिल हैं। यूट्यूब पर इसे 77 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
विघ्नहर्ता, अंतिम:
फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के इस गाने में सलमान खान, आयुष शर्मा और वरुण धवन हैं। अजय गोगावले द्वारा गाए गए इस गाने को हितेश मोदक ने खूबसूरती से कंपोज किया है और इसके बोल वैभव जोशी ने लिखे हैं।
हे गणराया, एबीसीडी 2
अगर आप इस गणेश चतुर्थी पर डांसिंग सॉन्ग की तलाश में हैं तो इसे अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें। ABCD 2 के इस हाई-एनर्जी ट्रैक को दिव्या कुमार ने गाया है और इसे सचिन-जिगर की जोड़ी ने तैयार किया है।
सिंदूर लाल चढ़ायो, वास्तव
संजय दत्त की फिल्म वास्तव का यह आइकॉनिक गाना गणेश चतुर्थी के सबसे बेहतरीन गानों में से एक माना जाता है। अगर आप सिनेमा के दीवाने हैं तो आपने भगवान गणेश की आरती के दौरान कई टीवी शो या वेब सीरीज में यह गाना सुना होगा। यह ट्रैक त्योहार के सार को खूबसूरती से दर्शाता है।
ओह माय फ्रेंड गणेशा, माय फ्रेंड गणेशा
अगर आपने फिल्म माय फ्रेंड गणेशा के इस सुपरहिट गाने को नहीं सुना है तो खुद को 90 के दशक का बच्चा न कहें। यह गाना भगवान गणेश और अहसास चन्ना द्वारा निभाए गए एक बच्चे के बीच के मजबूत संबंध को खूबसूरती से दर्शाता है।
गजानन, बाजीराव मस्तानी
एक्शन ड्रामा फिल्म बाजीराव मस्तानी का यह भक्ति सॉन्ग सुखविंदर सिंह द्वारा गाया गया था और प्रशांत इंगोले द्वारा लिखा गया था। इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा शामिल थे।
ओम गणपत्ये नमः, बैंजो
2016 की फिल्म बैंजो का यह गाना आरती और रॉक म्यूजिक का मिश्रण है। इसमें अभिनेता रितेश देशमुख को एक संगीत कार्यक्रम में प्रदर्शन करते और गणपति बप्पा की सराहना करते हुए दिखाया गया है।