Ganesh Chaturthi 2024 Wishes: शनिवार 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास दिन पर घर से लेकर मंदिर, पंडालों में गणपति बप्पा का स्वागत किया जाएगा। ऐसे में इस शुभ मौके पर आप अपने दोस्तों, परिवरजनो, रिश्तेदारों को इन मैसेज कोट्स, शायरी से गणेश चतुर्थी की बधाई दे सकते हैं।
1. नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
2. भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आए कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
3. पग-पग में फूल खिलें,
हर खुशी आपको मिले।
कभी न हो दुःखों से सामना,
यही मेरी बप्पा से कामना।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।
4. प्रत्येक शुभ कार्य की शुरुआत करने वाले बप्पा,
हम सभी के अधूरे कार्यों को पूरा करो।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
5. भगवान गणेश आपको शक्ति प्रदान करें,
आपके दुःखों को नष्ट करें
और आपके जीवन में प्रसन्नता लाएं।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
6. जीवन में खुशियां हों भरपूर,
बप्पा के आशीर्वाद से रहे हर परेशानी मीलों दूर
गणेश चतुर्थी आपके जीवन को मंगलमय बनाए।
7. गणपति जी जिनके दिल में बसते हैं,
वो लोग हमेशा ही हंसते हैं।
गणेश चतुर्थी की अनेक शुभकामनाएं!
8. बप्पा का है रूप निराला,
चेहरा भी कितना भोला भाला।
जिसे आती कोई मुसीबत,
उसे उन्होंने ही तो है संभाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
9. पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,
लडुअन खा के जो मूषक सवारे,
वो है जय गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी
10. मोदक की खुशबू और मीठा पान,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको गणपति का त्योहार।