Health Tips: सुबह देर से उठने की आदत सेहत पर पड़ सकती है भारी, जानें इसके नुकसान

Getting up late in morning can be harmful for your health, know disadvantages
X
देर से उठने की आदत पड़ सकती है भारी
Health Tips: सुबह देर से उठना सिर्फ आपकी दिनचर्या ही नहीं, बल्कि पूरी हेल्थ को प्रभावित कर सकता है। अगर आप भी इस आदत के शिकार हैं, तो इसे बदलने की कोशिश करें और जल्दी उठकर हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं।

Health Tips: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और रात में देर तक मोबाइल या लैपटॉप इस्तेमाल करने की आदत के कारण कई लोग देर से सोते हैं और सुबह देर से उठते हैं। लेकिन यह आदत आपकी सेहत के लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।

नियमित रूप से देर से उठने से न सिर्फ आपकी दिनचर्या बिगड़ती है, बल्कि इसका असर आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। आइए जानते है देर से उठने से क्या नुकसान हो सकते हैं।

undefined
Wake up late

देर से उठने के नुकसान

1. मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है असर
सुबह जल्दी उठने से शरीर का मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है, लेकिन देर से उठने पर यह धीमा हो जाता है, जिससे वजन बढ़ने और मोटापे का खतरा बढ़ जाता है।

2. हॉर्मोनल असंतुलन
देर से उठने से बॉडी क्लॉक डिस्टर्ब हो जाती है, जिससे हॉर्मोनल बैलेंस बिगड़ सकता है। यह समस्या खासतौर पर महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है।

3. एनर्जी लेवल होता है कम
जो लोग देर से उठते हैं, वे अक्सर सुस्ती और थकान महसूस करते हैं। शरीर को सही समय पर सूरज की रोशनी नहीं मिलती, जिससे एनर्जी लेवल पर बुरा असर पड़ता है।

ये भी पढ़ें- Health Tips: इन आसान तरीकों से करें डायबिटीज कंट्रोल, जान लें क्या खाएं और क्या नहीं

4. मेंटल हेल्थ पर प्रभाव
देर से उठने वाले लोगों में स्ट्रेस, डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी मानसिक समस्याओं का खतरा ज्यादा होता है। सही रूटीन न होने से दिमाग पर नेगेटिव असर पड़ता है।

5. ब्रेकफास्ट स्किप करने की आदत
सुबह देर से उठने वाले लोग अक्सर ब्रेकफास्ट स्किप कर देते हैं, जिससे शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता और पाचन तंत्र कमजोर होने लगता है।

ये भी पढ़ें- Health Tips: रोजाना शहद खाने से हो सकते हैं गंभीर नुकसान, जानें कब और कितना खाना है सही

undefined
Wake up late

कैसे डालें जल्दी उठने की आदत?

  • रात में जल्दी सोने की कोशिश करें और कम से कम 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद लें।
  • रात को सोने से करीब 1 घंटे पहले मोबाइल बंद कर दें।
  • एक फिक्स टाइम पर सोने और जागने की आदत डालें।
  • सुबह उठकर हल्की एक्सरसाइज या योग करें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story