Homemade Facial Tips : पार्लर जाने का समय निकालना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। ऐसे में घर पर ही एक आसान और असरदार गोल्डन फेशियल करना सबसे अच्छा तरीका है। यह न केवल आपकी त्वचा को चमकदार बनाएगा, बल्कि आपके पैसे और समय की बचत भी करेगा। आइए जानें गोल्डन फेशियल घर पर रखी किन चीजों से करें और किस तरह से करें...

क्लेंज़िंग

फेशियल का पहला स्टेप है त्वचा की सफाई। इसके लिए एक चम्मच कच्चे दूध में कुछ बूंदें गुलाबजल मिलाएं। इसे रुई की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से साफ करें।

स्क्रबिंग

हल्दी और चीनी का मिक्सचर एक नेचुरल स्क्रब के रूप में काम करता है। एक चम्मच हल्दी में आधा चम्मच चीनी मिलाएं और इसे हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में रगड़ें।

मसाज

एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 5-10 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 

इसे भी पढ़े : Home Remedies : बालों की खोई चमक और मजबूती लौटा देंगे घर पर बने ये शैंपू, इस तरह करें तैयार

फेस पैक

एक चम्मच हल्दी, दो चम्मच बेसन और थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।

टोनिंग

फेशियल के आखिरी स्टेप में गुलाबजल का इस्तेमाल करें। एक स्प्रे बोतल में गुलाबजल भरें और इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें। इसे हल्के हाथों से थपथपाकर त्वचा में सोखने दें।

यह फेशियल न केवल आपकी त्वचा को निखारता है, बल्कि इसे स्वस्थ भी बनाता है। इसे महीने में 1-2 बार करना त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। खास बात यह है कि इसके लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स या पार्लर में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। घर पर मौजूद प्राकृतिक चीजों से ही आप अपनी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं।

(Desclaimer) : ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। इसमें जो भी सामाग्री बताई गई है, अगर आपकी त्वचा को किसी तरह का इन्फेक्शन कर सकती है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।