Handwriting Improving Tips: बच्चों की अच्छी हैंडराइटिंग न केवल उनके शैक्षणिक प्रदर्शन को सुधारती है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। अगर आपके बच्चे की लिखावट साफ और सुंदर नहीं है, तो उसे स्कूल में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं, बच्चे की हैंडराइटिंग सुधारने के कुछ आसान और प्रभावी टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे की लिखावट को बेहतरीन बना सकते हैं।

राइटिंग एक्सरसाइज
बच्चे की लिखावट सुधारने के लिए रोज़ उसे कुछ खास राइटिंग एक्सरसाइज कराना जरूरी है। एक्सपर्ट द्वारा सुझाई गई एक तकनीक में, एक लाइन वाला कागज लें और उस पर आयताकार डिब्बा बनाएं। इसके दोनों किनारों पर एक लाइन खींचे ताकि दो त्रिकोण बनें। ऊपर वाले त्रिकोण में बच्चे को गोले बनाकर कलम घुमाने के लिए कहें। इस एक्सरसाइज से बच्चा अक्षरों को बेहतर आकार में लिखने लगेगा।

लकीरों वाली कॉपी का उपयोग
छोटे बच्चों के लिए अंग्रेजी लिखने की लकीरों वाली कॉपी बहुत फायदेमंद होती है। सबसे पहले उन्हें सीधी और तिरछी लकीरें खींचने के लिए कहें। फिर हॉरिजोंटल लाइनों पर छोटे आकार की लकीरें बनवाएं। यह प्रक्रिया बच्चा पेन को बेहतर तरीके से पकड़ने में मदद करेगी और लिखावट साफ करने में सहायता करेगी।

आकार और स्ट्रोक्स पर फोकस करें
बच्चे को C, उल्टा C, U, और उल्टा U जैसे आकार बनाने की प्रैक्टिस कराएं। इसके अलावा, जिगजैग स्ट्रोक्स भी बनवाएं। ये छोटे आकार बच्चे के हाथ की पकड़ मजबूत करते हैं और सही स्ट्रोक्स बनाने में सहायक होते हैं।

मोटर स्किल्स को करें बेहतर
सुंदर लिखावट के लिए बच्चों की फाइन मोटर स्किल्स को बेहतर बनाना जरूरी है। इसके लिए पजल्स, ब्लॉक्स और आर्टवर्क जैसी गतिविधियों का सहारा लें। इससे बच्चे की उंगलियों की ग्रिप और मांसपेशियों का नियंत्रण बढ़ेगा और लिखावट बेहतर होगी।

हर रोज़ कुछ मिनट प्रैक्टिस
हैंडराइटिंग सुधारने के लिए रोजाना 10-15 मिनट का अभ्यास बहुत असरदार साबित हो सकता है। बच्चे को प्रैक्टिस के लिए एक उचित समय निर्धारित करें ताकि वह इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर सके। धीरे-धीरे उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा और लिखावट में भी सुधार आएगा।