Navratri Wishes 2024: गुरुवार (3 अक्टूबर) से नवरात्रि शुरू हो गई है। देश में हर तरफ देवी मां का आगमन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर 9 दिन माता रानी के अलग-अलग रूप की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में इस खास मौके पर अगर आप अपने प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देना चाहते हैं, तो ये खास मैसेज, कोट्स भेज सकते हैं।
1. हर पल खुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमें
हो न कभी आपका दुख से सामना
जय माता दी!
2. मां दुर्गा आईं आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका परिवार.
जय माता दी!
3. जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी.
जय माता दी!
4. देवी मां का आशीर्वाद आपके घर आएं,
आप उल्लास से नहाएं,
मुसीबतें आपसे आंखें चुराए
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
5. लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
6. शेर पर सवार,
खुशियों का वरदान,
घर-घर में मां दुर्गा पधारी,
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
7. सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
8. जय जय मां दुर्गा भवानी,
संसार की हो तुम रक्षक महारानी।
नव रूपों में तुम विराजो,
हर संकट से हमको बचाओ।