Health Tips: आपके बच्चों की ब्रेन पावर बढ़ा देंगे ये होममेड लड्डू, जानें टेस्टी और आसान रेसिपी!

Health Tips: बच्चों का मानसिक विकास उनके शारीरिक विकास जितना ही जरूरी होता है और हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का दिमाग तेज हो। इसलिए हम लेकर आए हैं एक ऐसी रेसिपी जो बच्चों की ब्रेन पावर बढ़ा देगी। जानिए यह खास रेसिपी।;

By :  Desk
Update: 2025-02-05 09:39 GMT
Health Tips:these homemade laddus will increase the brain power of your children, know the recipe
बच्चों की ब्रेन पावर बढ़ा देंगे ये लड्डू
  • whatsapp icon

Health Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का दिमाग तेज चले और वह पढ़ाई-लिखाई में आगे रहे, तो इसके लिए आपको अपने बच्चे को हेल्दी और ब्रेन-बूस्टिंग डाइट देनी होगी। लेकिन इसके लिए बाजार के अनहेल्दी स्नैक्स छोड़कर घर पर ही यह पौष्टिक लड्डू बनाकर खिलाएं। ये लड्डू मेमोरी पावर, फोकस और एकाग्रता बढ़ाने में मदद करते हैं।

ये लड्डू सिर्फ सेहतमंद ही नहीं, बल्कि बेहद स्वादिष्ट भी हैं। तो आइए जानते हैं बच्चों की ब्रेन पावर बढ़ाने वाले स्पेशल लड्डू की रेसिपी और उनके फायदे।

ये भी पढ़े- Special Recipe: सुबह नाश्ते में ऐसे बनाए झटपट सांभर, स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी है खास, जानें रेसिपी
सामग्री  
बादाम – ½ कप  
अखरोट – ½ कप  
काजू – ½ कप  
खजूर – 1 कप  
गुड़ – ½ कप  
घी – 2 टेबलस्पून  
तिल – ¼ कप  
मूंगफली – ¼ कप  
अंजीर – 4-5  

लड्डू बनाने की विधि

  • सबसे पहले बादाम, अखरोट, काजू, मूंगफली और तिल को हल्का भून लें। इससे इनका स्वाद और पोषण बढ़ जाएगा।  
  • अब खजूर और अंजीर को बारीक टुकड़ों में काट लें।  
  • अब एक पैन में घी गर्म करें और उसमें गुड़ डालकर धीमी आंच पर पिघला लें।  
  • इसके बाद पिघले हुए गुड़ में सभी ड्राई फ्रूट्स और कटे हुए खजूर-अंजीर डालकर अच्छी तरह मिला लें।  
  • इस मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें और फिर इसके छोटे-छोटे लड्डू बना लें।  

ये भी पढे़- Poha Suji Cutlet: बच्चों को बनाकर खिलाएं पोहा सूजी कटलेट, स्वाद में लाजवाब, बार-बार होगी डिमांड

ब्रेन-बूस्टर लड्डू के फायदे  
1. इन लड्डू में मौजूद बादाम, अखरोट और काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो बच्चों के मस्तिष्क विकास के लिए जरूरी हैं।  
2. घी में मौजूद हेल्दी फैट दिमाग को एक्टिव और तेज बनाने में मदद करता है।  
3. ये लड्डू न सिर्फ स्वादिष्ट बनते हैं, बल्कि आयरन से भरपूर होने के कारण याददाश्त को भी मजबूत करते हैं।  
4. इनमें मौजूद प्रोटीन और हेल्दी फैट दिमाग को एक्टिव रखते हैं और बच्चों को लंबे समय तक एनर्जी देते हैं।  

Similar News