Home Remedies : क्या आप जानते हैं कि आंवला पानी की भाप लेना सेहत के लिए बेहद लाभकारी है। यह प्राकृतिक उपाय सर्दियों में खासतौर पर लोकप्रिय है, क्योंकि यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान देता है। आइए जानते हैं, आंवला पानी की भाप लेने के प्रमुख फायदे...
सर्दी-जुकाम में राहत
सर्दी-जुकाम या गले की खराश की समस्या होने पर आंवला पानी की भाप लेना बेहद फायदेमंद होता है। आंवले के गुण संक्रमण को कम करने में मदद करते हैं और भाप से बंद नाक खुल जाती है।
त्वचा को बनाए चमकदार और साफ
आंवला पानी की भाप त्वचा के लिए भी एक वरदान है। भाप लेने से त्वचा की गहराई तक सफाई होती है। आंवला में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा से टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं, जिससे त्वचा साफ, निखरी और चमकदार बनती है। यह मुहांसों और दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है।
सिरदर्द और तनाव से राहत
आंवला पानी की भाप लेने से मानसिक शांति मिलती है और तनाव कम होता है। इसका ठंडक भरा प्रभाव सिरदर्द और माइग्रेन जैसी समस्याओं में राहत देता है। भाप लेने से शरीर और दिमाग को आराम मिलता है, जिससे आप अधिक तरोताजा महसूस करते हैं।
इसे भी पढे़: Home Remedies for hangover : रात को शराब का किया है सेवन और हो गया हैंगओवर? तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं
आंवला पानी का भाप कैसे लें...
- एक बर्तन में पानी लें और उसमें कुछ आंवला के टुकड़े डालें।
- इसे अच्छे से उबालें ताकि आंवला के पोषक तत्व पानी में अच्छी तरह मिल जाएं।
- अब एक तौलिया लें, इसके बाद अपने सिर को ढकें और बर्तन के पास झुककर भाप लें।
- भाप लेने के दौरान धीरे-धीरे गहरी सांस लें।
आंवला पानी की भाप लेना एक सरल और प्राकृतिक तरीका है जो आपके स्वास्थ्य और सुंदरता को बढ़ावा देता है। इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करें और इसके बेहतरीन फायदों का लाभ उठाएं। सर्दियों में यह उपाय न केवल आपको स्वस्थ रखेगा बल्कि आपकी त्वचा को भी निखार देगा।