Logo

Home Remedies: क्या आप झड़ते और धीमी ग्रोथ वाले बालों से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जिसे बनाने में सिर्फ 15 मिनट लगेंगे और इसका असर आपको एक महीने में दिखने लगेगा! इस नुस्खे में हम तीन चीजों का इस्तेमाल करेंगे, करी पत्ता, नारियल तेल और मेथी। ये तीनों ही बालों के लिए बहुत अच्छी चीज है। 

बालों को लंबा और घना बनाने वाला खास तेल

  • करी पत्ता- 10-15 पत्तियां
  • नारियल तेल- 3 बड़े चम्मच
  • मेथी दाने- 1 बड़ा चम्मच

कैसे बनाएं ये तेल 

  • सबसे पहले करी पत्ते को अच्छे से धोकर सुखा लें।
  • एक पैन में नारियल तेल डालकर हल्की आंच पर गर्म करें।
  • अब इसमें मेथी के दाने डालें और हल्का भूनें।
  • इसके बाद करी पत्ते को भी डालें और तेल को तब तक गर्म करें जब तक पत्ते कुरकुरे न हो जाएं।
  • गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें।
  • जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे छानकर एक साफ बोतल में भर लें।

इसे भी पढ़े : Home Remedy for Hair Care : बालों की खूबसूरती बढ़ाना होगा आसान, घर में रखी इन चीजों से बनाएं हेयर मास्क

कैसे करें इस्तेमाल

  • हफ्ते में 2-3 बार इस तेल से हल्के हाथों से बालों की जड़ों में मसाज करें।
  • तेल लगाने के बाद कम से कम 2 घंटे तक छोड़ दें या फिर रातभर लगाकर रखें।
  • अगले दिन शैम्पू से बाल धो लें।

(Disclaimer): अगर आप नैचुरल तरीके से लंबे और घने बाल करना चाहती हैं, तो यह 15 मिनट में तैयार होने वाला घरेलू तेल जरूर आजमाएं। बिना किसी केमिकल और साइड इफेक्ट के यह आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाएगा और उन्हें तेजी से बढ़ने में मदद करेगा। हालांकि अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।