Home Remedy for Hair Growth : सुंदर और घने बालों के लिए घरेलू उपाय, लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे

Home Remedy for Hair Growth : हर तरह का तेल लगा लिया और शैंपू भी सही तरह से कर लिया, लेकिन फिर भी बाल घने होने का नाम नहीं ले रहे। यानी उनकी ग्रोथ रुक गई है। ऐसे में घरेलू नुस्खे अपनाकर बालों को फिर से घना और मजबूत बनाया जा सकता है। खासकर आंवला और प्याज के रस का उपयोग बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
आंवला
- आंवला बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के साथ-साथ बालों का झड़ना कम करता है और प्राकृतिक रूप से बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
- दो चम्मच आंवला पाउडर या ताजा आंवले का रस लें और इसमें दो चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इसे हल्का गर्म करें और स्कैल्प पर लगाकर मालिश करें। एक घंटे बाद शैंपू कर लें।
- रोजाना एक गिलास आंवला जूस पीने से बालों की सेहत में सुधार होता है और उनकी ग्रोथ तेज होती है।
इसे भी पढ़े : Home Remedy : पेट में होने वाली गेस हो जाएगी छूमंतर! घर में रखी इन 2 चीजों का करें इस्तेमाल
प्याज का रस
- एक प्याज को कद्दूकस करके या ग्राइंड करके उसका रस निकाल लें। इसे स्कैल्प पर लगाएं और 30-40 मिनट तक छोड़ दें। फिर हल्के शैंपू से धो लें। हफ्ते में दो बार इसे लगाने से अच्छे परिणाम मिलेंगे।
- प्याज के रस में नारियल तेल मिलाकर मालिश करें। यह बालों को पोषण देने के साथ-साथ उनकी मजबूती भी बढ़ाएगा।
- प्याज के रस में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से स्कैल्प को ठंडक मिलती है और बालों की ग्रोथ तेज होती है।
- प्याज आपके बालों को झड़ने से बचाएगा और नए बाल उगाने में मदद करेगा।
(Disclaimer) : अगर आप नियमित रूप से इन घरेलू नुस्खों को अपनाते हैं, तो जल्द ही आपके बाल घने, मजबूत और खूबसूरत हो जाएंगे, और लोग आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे! हालांकि अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगे हैं तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS