Waxing Allergy Home Remedies : वैक्सिंग करना जितना आसान लोग सोचते हैं, उतना होता नहीं है। क्योंकि कई बार वैक्सिंग करवाने के बाद त्वचा पर जलन, लालिमा, खुजली या फिर रैशेज जैसी समस्या देखने को मिलती है। अगर आपने वेक्सिंग करवाने का मन बना लिया तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जिनसे आपको किसी तरह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

एलोवेरा जेल का उपयोग 

एलोवेरा में प्राकृतिक गुण होते हैं, जो त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करते हैं। यह जलन और सूजन को कम करने में बेहद कारगर है।

  • ताजा एलोवेरा जेल निकालकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं 
  • इसे 15-20 मिनट तक छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें 
  • यह जलन और सूजन को कम करता है और त्वचा को हाइड्रेट करता है।

नारियल तेल से करें मालिश 

नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। यह वैक्सिंग के बाद त्वचा को पोषण देकर उसे स्वस्थ रखता है।

  • हल्का गर्म नारियल तेल लेकर धीरे-धीरे प्रभावित हिस्से पर मालिश करें।
  • इसे पूरी रात के लिए छोड़ दें। 
  • यह खुजली और रूखेपन को दूर करता है।

बर्फ से दें ठंडक

अगर वैक्सिंग के बाद त्वचा पर तेज जलन या सूजन हो रही हो, तो बर्फ का उपयोग करें। यह त्वरित राहत देने का सबसे आसान तरीका है।

  • एक साफ कपड़े में बर्फ के कुछ टुकड़े लपेटकर त्वचा पर हल्के हाथों से रगड़ें।
  • यह जलन, लालिमा और सूजन को तुरंत कम करता है।

वैक्सिंग के बाद त्वचा की देखभाल बेहद जरूरी है, ताकि आप इन समस्याओं से बच सकें। घरेलू नुस्खे न केवल आपकी त्वचा को राहत देंगे, बल्कि इसे स्वस्थ और चमकदार बनाएंगे। इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं और वैक्सिंग के अनुभव को और भी बेहतर बना सकते हैं।