Home Remedies For Pimples: बार बार चेहरे पर आ जाता है पिंपल, हटाने के लिए क्या करें? घरेलू उपाय अपनाएं

Home Remedies For Pimples: महिलाओं को कई बार हर्मोनल बदलवा की वजह से चेहरे पर पिंपल आ जाता है और तमाम कोशिशों के बाद भी जाने का नाम नहीं लेता है। यानी चेहरे पर चुंबक की तरह चिपक जाता है। यह न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं, बल्कि आत्मविश्वास को भी कम कर सकते हैं। ऐसे में आप एलोवेरा जेल और गुलाब जल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। ताकी आपके चहरे पर बार-बार पिंपल आना बंद हो जाए।
एलोवेरा जेल
- ताजा एलोवेरा पत्ता लें और उसके गूदे को निकाल लें।
- पिंपल्स वाली जगह पर हल्के हाथों से लगाएं।
- इसे 20-25 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
- पिंपल्स को जल्दी सूखने में मदद करता है।
- त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और जलन कम करता है।
- डेड स्किन हटाकर चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।
- अगर आप रोज रात में एलोवेरा जेल लगाते हैं, तो धीरे-धीरे आपका पिंपल चला जाएगा।
इसे भी पढ़े : Home Remedy for Dead Skin: घरेलू उपाय के जरिए हटाएं चेहरे की डेड स्किन, हर वक्त चमकता रहेगा
गुलाब जल
- रोज रात में सोने से पहले गुलाब जल को रुई में लें और पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।
- इसे चेहरे पर पूरी रात लगाकर रखें।
- सुबह उठकर चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।
- त्वचा को गहराई से साफ करता है।
- चेहरे की ताजगी बनाए रखता है और नमी संतुलित रखता है।
(Disclaimer) : अगर आप बार-बार चेहरे पर आने वाले पिंपल्स से परेशान हैं तो एलोवेरा जेल और गुलाब जल को अपनी स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें। ये दोनों घरेलू उपाय आपकी त्वचा को स्वस्थ और निखरी बनाएंगे। हालांकि अगर चेहरे पर काफी लंबे वक्त से पिंपल आया हुआ है तो डॉक्टर की सलाह भी एक बार ले सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS