Logo

Hair Care Tips: लंबे बालों की ख्वाहिश हर महिला की होती है। लेकिन काम का तनाव, गलत खान-पान और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की वजह से ये सपना अधुरा रह जाता है। अगर आप भी बालों की इस परेशानी से जूझ रही हैं, तो अब वक्त है कुछ घरेलू और असरदार उपाय अपनाने का, यानी बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाने के लिए घर पर ऐसा तेल तैयार किया जा सकता है। जिससे आपके बाल चमकदार और खूबसूरत नजर आने लगेंगे। यहां हम दो ऐसे तेल के बारे में बात करेंगे जो बालों को घना करने में मददगार रहेगा। 

प्याज का तेल 

  • प्याज बालों की जड़ों को मजबूत करता है उन्हें घना करने में मदद करता है। यह स्कैल्प को मजबूत बनाता है। जिससे बाल टूटना कम हो जाता है और नए बाल आने लगते हैं।
  • 2 मध्यम आकार के प्याज लें 
  • 1/2 कप नारियल तेल या सरसों का तेल
  • 5-6 करी पत्ते 
  • प्याज को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें या पीस लें।
  • इसके बाद कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसके अंदर प्याल को डाल दें। 
  • धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं जब तक प्याज हल्के भूरी न हो जाएं।
  • चाहें तो इसमें करी पत्ते भी डाल सकते हैं।
  • ठंडा होने पर छान लें और कांच की बोतल में भर लें।
  • इस तेल से हफ्ते में 2-3 बार बालों की जड़ों में अच्छे से मालिश करें और 1-2 घंटे बाद शैम्पू से धो लें।

इसे भी पढ़े: Home Remedies: ट्रिप से आने के बाद हो गया पेट खराब? ये घरेलू उपाय तुरंत देंगे राहत

करी पत्ता और मेथी का तेल

  • करी पत्ता बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है और मेथी बालों को मजबूत बनाती है। दोनों का मिश्रण स्कैल्प को पोषण देता है और बालों को झड़ने से रोकता है।
  • 1 कप नारियल तेल
  • 1 मुट्ठी करी पत्ता
  • 1 टेबलस्पून मेथी दाना
  • नारियल तेल को पैन में गर्म करें।
  • उसमें करी पत्ते और मेथी दाना डालें।
  • धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक मेथी ब्राउन न हो जाए।
  • तेल को ठंडा करके छान लें और स्टोर कर लें।
  • हफ्ते में दो बार इस तेल से स्कैल्प की मसाज करें। इसे रातभर लगाकर रखें और सुबह धो लें।