Home Remedies: बिना एसी के ठंडा रहेगा घर का कोना-कोना! ये 4 टिप्स अपना कर देखें

Home Remedies: बिजली का बिल, लगातार बंद कमरा और पर्यावरण पर असर जैसे कई कराण महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि, क्या बिना एसी के घर को ठंडा रखा जा सकता है?;

Update:2025-04-15 13:27 IST
एसी के बिना घर को ठंडा रखने के टिप्सCool Home in Summer
  • whatsapp icon

Home Remedies: गर्मियों के दिनों में घर के अंदर तेज धूप आना बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी कर देता है। क्योंकि हर कोई सोचता है कि, बाहर न सही, लेकिन घर में तो ठंडक बनी रहे। वहीं दूसरी तरफ बिजली का बिल, लगातार बंद कमरा और पर्यावरण पर असर जैसे कई कराण भी महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि, क्या बिना एसी के घर को ठंडा रखा जा सकता है? जी हां, बिल्कुल! कुछ देसी और आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने घर को ठंडा रख सकते हैं। 

घर के अंदर लगाएं छोटे-छोटे पौधे

पौधे सिर्फ घर की शोभा नहीं बढ़ाते, ये नेचुरल एयर कंडीशनर की तरह भी काम करते हैं। एलोवेरा, मनी प्लांट तुलसी जैसे पौधे कमरे का तापमान कम करने में मदद करते हैं। ये हवा को फ्रेश बनाते हैं और उमस भी कम करते हैं। इन पौधों को आप खिड़की के पास, बालकनी या ड्राइंग रूम में सजाकर रखें। ये काफी सुंदर लगेंगे और आपका घर ठंडा भी रहेगा। 

खिड़कियों पर लगाएं गीले पर्दे

जब धूप सीधे घर के अंदर आती है तो गर्मी बढ़ जाती है। ऐसे में खिड़कियों पर सूती कपड़े के पर्दे डालें और उन्हें हल्का गीला रखें। जैसे ही हवा पर्दों से टकराती है, वो ठंडी होकर कमरे में आती है। ये तरीका खासतौर पर दोपहर के समय बहुत असर करता है जब सूरज सिर के ऊपर होता है, तब के लिए बेहतरी तरीका बन जाता है। 

इसे भी पढ़े: Home Remedies: कहीं आपको न लग जाए लू! घर से निकलते वक्त ये 3 काम जरूर करें

दिन में दो बार करें जमीन पर पानी का छिड़काव

जमीन पर पानी का छिड़काव करने से गर्मी कम होती है और कमरे में ठंडक बनी रहती है। आप सुबह और शाम, इन दो समय जरूर ऐसा करें। अगर आपके घर में टाइल्स या संगमरमर की फर्श है तो ये तरीका और भी असरदार होता है। छोटे बच्चों वाले घरों में ये तरीका बेहद आरामदायक बन जाता है।

 छत पर पानी का छिड़काव करें

अगर आप सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर रहते हैं। तो उस गर्मी का असर सीधे घर के अंदर भी आता है। इसे रोकने के लिए छत पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करें। सुबह और शाम को छत पर पानी डालने से उसकी गर्मी कम होगी और घर अंदर से ठंडा महसूस करवाएगा। 

अगर आप बिना एसी भी अपने घर को ठंडा रखना चाहते हैं तो ये टिप्स आजमा कर देखें। आपका घर ठंडा भी रहेगा और मन भी शांत बना रहेगा। चाहें तो इन टिप्स को अपनी रोज के रूटीन में शामिल करके आप गर्मी के मौसम को आराम से निकाल सकते हैं। 

Similar News