Logo
Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए बेहद गुणकारी होती है। मुल्तानी मिट्टी को सही तरीके से स्किन पर लगाने से चेहरे की चमक बढ़ जाती है। जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के फायदे और लगाने का सही तरीका।

Multani Mitti: मुल्तानी मिट्टी (Fuller’s Earth) प्राकृतिक रूप से मिलने वाला एक बेहतरीन स्किन केयर उत्पाद है, जो सदियों से खूबसूरती निखारने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह खासतौर पर तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा के लिए फायदेमंद मानी जाती है, क्योंकि यह त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को गहराई से साफ करने का काम करती है। इसके एंटी-बैक्टीरियल और डिटॉक्सिफाइंग गुण त्वचा की रंगत निखारने, दाग-धब्बे हटाने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। यही वजह है कि आज भी मुल्तानी मिट्टी को घरेलू ब्यूटी रूटीन में खास जगह दी जाती है।

अगर आप चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका और इसके स्किन बेनिफिट्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा। इसे लगाने के कुछ नियम और सही तरीके होते हैं, जिनका पालन करने से यह त्वचा को ज्यादा फायदा पहुंचाती है। आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने के सही तरीके और इसके अद्भुत फायदों के बारे में।

मुल्तानी मिट्टी लगाने का सही तरीका

चेहरा साफ करें
सबसे पहले अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें, ताकि त्वचा की ऊपरी गंदगी और अतिरिक्त तेल साफ हो जाए। इससे मुल्तानी मिट्टी का असर त्वचा पर और भी बेहतर तरीके से होता है।

मुल्तानी मिट्टी पैक बनाएं
मुल्तानी मिट्टी को किसी कटोरी में लें और इसे गुलाब जल, दही या दूध के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। तैलीय त्वचा वालों के लिए गुलाब जल और नींबू का रस अच्छा होता है, जबकि ड्राई स्किन वालों को दूध या शहद का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल से चेहरे पर आएगी नई रौनक, 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, पांच फायदे मिलेंगे

पतली परत में लगाएं
तैयार किए गए फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे लगाने के बाद त्वचा को हल्के हाथों से मसाज करें, ताकि यह रोमछिद्रों में अच्छे से समा जाए।

15-20 मिनट तक छोड़ें
फेस पैक को 15-20 मिनट तक सूखने दें, लेकिन इसे पूरी तरह से सख्त न होने दें, क्योंकि अधिक सूखने से त्वचा में खिंचाव आ सकता है।

गुनगुने पानी से धो लें
हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें और किसी मुलायम तौलिए से थपथपाकर सुखा लें। इसके बाद मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल लगाएं, ताकि त्वचा को नमी मिले।

मुल्तानी मिट्टी के स्किन बेनिफिट्स

अतिरिक्त तेल और गंदगी हटाए
मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त सीबम को सोखने का काम करती है, जिससे ऑयली स्किन में संतुलन बना रहता है और पिंपल्स की समस्या कम होती है।

मुंहासों को दूर करे
इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से एक्ने और पिंपल्स की समस्या कम हो जाती है।

स्किन टोन को निखारे
यह त्वचा की अशुद्धियों को दूर करके डल स्किन को ग्लोइंग बनाती है और स्किन टोन को समान करती है।

इसे भी पढ़ें: Aloe Vera For Hairs: बालों को हेल्दी बनाने में मदद करेगा एलोवेरा, 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, नई चमक भी आएगी

टैनिंग और सनबर्न से बचाए
अगर आपकी त्वचा धूप के कारण झुलस गई है, तो मुल्तानी मिट्टी का ठंडा असर सनबर्न को ठीक करने में मदद करता है और टैनिंग को कम करता है।

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हटाए
मुल्तानी मिट्टी रोमछिद्रों की गहराई से सफाई करती है, जिससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या दूर होती है और त्वचा कोमल बनती है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।)

5379487