Money Plant: मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ने लगे हैं ? इन तरीकों से रखें इसका ख्याल; रहेगा हरदम हरा-भरा

Money Plant: सर्दियों के दिनों में कई बार मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ने लग जाते हैं। ऐसे में इस बेल की सही तरीके से देखभाल जरूरी है।;

Update: 2024-11-07 09:10 GMT
how to care Money Plant
मनी प्लांट की देखभाल के तरीके।
  • whatsapp icon

Money Plant: मनी प्लांट का पौधा घर की खूबसूरती को बढ़ाने वाला होता है। इसके साथ ही इसका धार्मिक महत्व भी है। कई लोग वास्तु के लिहाज से भी घर में मनी प्लांट लगाना पसंद करते हैं। आपका लगाया मनी प्लांट अगर पीला पड़ने लगा है तो इसकी देखभाल के लिए कुछ टिप्स बेहद काम आ सकते हैं। 

मनी प्लांट एक बेहद लोकप्रिय इनडोर पौधा है, जो न केवल घर की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार धन और समृद्धि लाता है। इस पौधे की देखभाल करना बहुत आसान है, बस कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

मनी प्लांट की देखभाल के तरीके

पानी: मनी प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती। मिट्टी के ऊपरी हिस्से के सूख जाने पर ही इसे पानी दें। सर्दियों में पानी देने की मात्रा और कम कर दें।

धूप: मनी प्लांट को अप्रत्यक्ष सूर्य का प्रकाश पसंद है। इसे सीधी धूप से बचाएं, इससे पत्तियां जल सकती हैं। कम रोशनी में भी यह पौधा जीवित रह सकता है, लेकिन अच्छी वृद्धि के लिए पर्याप्त रोशनी जरूरी है।

मिट्टी: मनी प्लांट के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का उपयोग करें। आप बाजार से तैयार मिट्टी का मिश्रण भी खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Papaya Plantation: डेंगू में बेहद फायदेमंद है पपीता, घर में इस तरीके से उगा लें; तेजी से बढ़ेगा पौधा

खाद: मनी प्लांट को हर 2-3 महीने में एक बार तरल खाद दें। सर्दियों में खाद देने की आवृत्ति कम कर दें।

प्रूनिंग: समय-समय पर मनी प्लांट की सूखी या पीली पत्तियों को हटाते रहें। यदि पौधा बहुत ज्यादा बढ़ गया हो तो उसे ट्रिम करें।

प्रोपेगेशन: मनी प्लांट को काटकर पानी या मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता है। थोड़ी सी देखभाल से ही प्लांट की ग्रोथ तेज होने लगेगी।

अन्य टिप्स
मनी प्लांट को महीने में एक बार पोंछकर साफ करें।
पौधे को बड़े गमले में न लगाएं, इससे जड़ें सड़ सकती हैं।
मनी प्लांट को हवादार जगह पर रखें।

इसे भी पढ़ें: Bhindi Plantation: सर्दियों में घर में उगा लें भिंडी, इस तरीके से करें प्लांटेशन, होगी जमकर पैदावार

मनी प्लांट को जल्दी बड़ा करने के लिए
पौधे को नियमित रूप से घुमाते रहें ताकि सभी पत्तियों को समान मात्रा में सूर्य का प्रकाश मिले।
पौधे को पानी में डुबोकर रखने के बजाय, मिट्टी में लगाएं।

Similar News