Logo
Tava Cleaning: तवे का लगातार इस्तेमाल करने पर इसके ऊपर काली मोटी परत जम जाती है। आप इसे साफ करना चाहते हैं तो एक आसान ट्रिक आपके बेहद काम आ सकती है।

Tava Cleaning: हर घर में रोटी बनाने के लिए तवा इस्तेमाल किया जाता है। तवे का लगातार इस्तेमाल करने से इसके ऊपर एक काली मोटी परत जम जाती है। हालांकि, लोग तवे को रोज क्लीन करते हैं, बावजूद इसके भी ये परेशानी अक्सर नजर आती है। दरअसल, ऐसा सालों तक तवे को इस्तेमाल करने की वजह से हो जाता है। आप अगर अपने तवे पर जमी मोटी काली परत को निकालना चाहते हैं तो बेहद आसान तरीका आपके काम आ सकता है। 

तवे पर अगर काली परत जम जाए तो इस पर रोटी बनाना मुश्किल काम हो जाता है। आप भी अगर इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो सिंपल ट्रिक फॉलो करें। इसकी मदद से आप 5 मिनट में ही तवे को नए जैसा चमका सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Banned Items in Flight: फ्लाइट में भूलकर भी न ले जाएं 6 तरह की चीजें, मुसीबत में पड़ सकते हैं आप

तवे को क्लीन करने का आसान ट्रिक
तवे को साफ करने के लिए सबसे पहले तवे को गैस पर गर्म करें। जब तवा गर्म हो जाए तो उसके ऊपर एक शैंपू का पाउच उड़ेल दें और उसे चम्मच की मदद से पूरे तवे पर फैला दें. इसके बाद तवे पर एक चम्मच खाने वाला नमक डालकर शैंपू के साथ मिक्स कर दें। 

अब थोड़ा सा पानी तवे पर डालें और इसके तुरंत बाद तवे पर नींबू का रस डालें। इसमें नींबू का छिलका भी डाल दें और पानी को गर्म होने दें। अब नींबू के छिलके को तवे पर चम्मच वाले कांटे की मदद से रगड़े। ऐसा करने से तवे पर जमा हुए जले निशान धीरे-धीरे हटने लगेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond: 8 साल से पहले बेच सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड? जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

कुछ देर तक नींबू के छिलके को तवे पर रगड़ने से जले हुए निशान पूरी तरह से साफ हो जाएंगे और तवे पर जमी काली परत हट जाएगी। इसके बाद स्टील के स्क्रबर से तवे को रगड़े और पानी से धो दें। इस आसान ट्रिक की मदद से आपका तवा पहले जैसा नया नजर आने लगेगा। 

(कीर्ति)

5379487