Summer Tips: गर्मियों की तपती दोपहर और उमस भरी रातों में बिना कूलर या एसी के घर ठंडा रखना किसी चुनौती से कम नहीं लगता। लेकिन क्या हो अगर कुछ आसान और देसी उपाय अपनाकर आप अपने घर को बिना बिजली के ज्यादा खर्च के ठंडा बना सकें? ठंडी हवाएं और फ्रेश माहौल सिर्फ कूलर और एसी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सही तरीके अपनाने से प्राकृतिक रूप से भी घर को कूल रखा जा सकता है।
अगर आप बिजली के भारी-भरकम बिल से बचते हुए भी गर्मी से राहत पाना चाहते हैं, तो कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर अपने घर को नैचुरली ठंडा रख सकते हैं। पर्दों का सही इस्तेमाल, घर में सही रंगों का चुनाव, और पारंपरिक तरीके अपनाने से बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के भी आप चिलचिलाती गर्मी में आराम पा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 6 आसान और कारगर तरीके, जो आपके घर को बिना कूलर-एसी के ठंडा बनाए रखेंगे।
घर को ठंडा रखने के देसी टिप्स
सही पर्दों और खिड़की कवर का इस्तेमाल करें
गर्मी से बचने के लिए हल्के रंगों के मोटे पर्दे या ब्लैकआउट कर्टन्स का इस्तेमाल करें। दिन में खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें ताकि सीधी धूप घर के अंदर न आए और शाम होते ही इन्हें खोल दें ताकि ठंडी हवा अंदर आ सके।
घर के अंदर हवादार व्यवस्था करें
खिड़कियों और दरवाजों को इस तरह खोलें कि घर के अंदर क्रॉस-वेंटिलेशन हो सके। रात के समय बाहर की ठंडी हवा को अंदर आने दें और सुबह-सुबह दरवाजे और खिड़कियां खोलकर घर की गर्म हवा बाहर निकाल दें।
फर्श को ठंडा बनाए रखने के लिए गीला पोछा लगाएं
अगर आप घर के अंदर ठंडक बनाए रखना चाहते हैं, तो दिन में दो बार ठंडे पानी से पोछा लगाएं। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल या नींबू का रस डालने से घर में ताजगी बनी रहेगी और उमस भी कम होगी।
इसे भी पढ़ें: White Shoes Cleaning: सफेद जूते बार-बार गंदे हो जाते हैं? 5 तरीके आज़माएं, कम मेहनत में ही चमकेंगे
छत को ठंडा रखने के लिए गीले चादर या घास का इस्तेमाल करें
गर्मियों में छत बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है, जिससे घर के अंदर भी गर्मी बढ़ती है। छत पर पानी का छिड़काव करें या गीले चादर और हरी घास बिछाएं, ताकि घर की ऊपरी सतह ठंडी बनी रहे।
इनडोर प्लांट्स से घर को ठंडा करें
पौधे न सिर्फ घर की हवा को शुद्ध करते हैं, बल्कि तापमान भी कम करते हैं। मनी प्लांट, एलोवेरा, स्पाइडर प्लांट और स्नेक प्लांट जैसे इनडोर प्लांट्स घर को नैचुरली ठंडा रखते हैं। इन्हें खिड़कियों के पास या ड्राइंग रूम में रखें।
इसे भी पढ़ें: Furniture Cleaning: पुराना फर्नीचर दिखेगा नए जैसा! 5 घरेलू तरीके आज़माएं, कमरे की खूबसूरती बढ़ेगी
हल्के कपड़े और सूती बेडशीट्स का इस्तेमाल करें
घर को ठंडा महसूस कराने के लिए भारी और गहरे रंगों वाले फैब्रिक की बजाय हल्के रंगों की सूती बेडशीट्स, तकिए के कवर और कंबल का इस्तेमाल करें। इससे घर का माहौल हल्का और ठंडा बना रहेगा।