Weight Gain Tips: तेजी से वजन बढ़ाना है तो इन 5 चीजों को आज ही डाइट में कर लें शामिल, दुबलेपन से मिलेगा छुटकारा

How to gain weight fast naturally in months, fats rich food for weight increase
X
Weight gain tips
Weight Gain Tips: दुबले शरीर को लेकर कई बार लोग शर्मिंदगी महसूस करते हैं। वजन बढ़ाना है तो आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसी चीजें शामिल करनी होंगी जो फैट्स और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर हों।

Weight Gain Tips: वजन घटाना और वजन बढ़ाना ये दो ऐसी चीजें हैं जिसमें कई महीनों की मेहनत लगती है तब जाकर आप अपनी बॉडी का शेप बदल पाते हैं। कई लोग दुबलेपन से परेशान है तो कोई मोटापे से। दुबले शरीर की वजह से लोग शर्मिंदगी महसूस करते हैं। वजन बढ़ाने की प्रक्रिया आसान नहीं है लेकिन अगर नियमित रूप से कुछ टिप्स फॉलो किए जाएं तो ये पॉजिटिव परिणाम जरूर देता है।

वजन बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के चीजें खाना, प्रोटीन पाउडर और सप्लीमेंट्स का सेवन करना शुरू कर देते हैं, जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकते हैं। लेकिन हेल्दी खानपान का ख्याल रखें तो आप सही तरीके से वजन बढ़ा सकते हैं। वेट गेन के लिए हाई कैलोरी, फैट्स जैसे पोषण लेने की जरूरत है। इसके लिए आपको यहां 5 चीजें बता रहें जिसे डाइट में शामिल करेंगे तो ये आपका वजन बढ़ाने में कारगर साबित होंगे।

ये भी पढ़ें- Brain Tips: मानसिक स्वास्थ्य के लिए हफ्ते में 2 दिन करें एक्सरसाइज; न तनाव होगा, न भूलने की बीमारी

फुल फैट डेयरी प्रोडक्ट

dairy products

दूध, पनीर, दही, चीज, क्रीम, घी जैसे फुल फैट डेयरी प्रोडक्ट वेट गेन के लिए सबसे ज्यादा असरदार हैं। इसमें फैट्स और कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में होती है। रोजाना डाइट में इनमें से कोई भी आहार को नाश्ते, लंच या डिनर में शामिल जरूर करें। इसके साथ अंडे भी रोजाना जरूर खाएं।

केला

Bananas

केले में कैलोरी और कार्ब्स की मात्रा अधिक होती है। इसके अलावा फाइबर, पोटेशियम, प्रोटीन, फैट्स समेत कई विटामिन्स होते हैं जो वजन बढ़ाने में असरदार हैं।

चावल

rice

चावल में कैलोरी, कार्ब्स और इसके स्टार्च में फैट्स के तत्व होते हैं। रोजाना डाइट में चावल खाएंगे तो तेजी से वजन बढ़ेगा।

आलू

potatos

आलू में सबसे ज्यादा मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और फैट्स होता है। इसके स्टार में रोषक तत्व होते हैं। इसके अलावा स्टार्च युक्त अन्य सब्जियां-फल का भी सेवन करें।

ड्राय फ्रूट्स

dry fruits

ड्राई फ्रूट्स वजन बढ़ाने में मददगार साबित होते है। बादाम, काजू, अखरोट, अंजीर, मखाने और किशमिश जैसे मेवों में विटामिन, प्रोटीन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं जो आपको शरीर के विकास के लिए बहुत कारगर होते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story