Cotton Clothes: सूती शर्ट और कुर्ता पहनने के हैं शौकीन? 5 तरीकों से पहचानें असली कॉटन, फुल पैसा होगा वसूल

Cotton Clothes: कॉटन यानी सूती कपड़ा न सिर्फ आरामदायक होता है, बल्कि यह त्वचा के लिए भी सुरक्षित माना जाता है। गर्मियों में तो कॉटन के कपड़े सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं क्योंकि ये पसीना जल्दी सोखते हैं और शरीर को ठंडक देते हैं। सूती शर्ट और कुर्ता पहनने का अलग ही मजा होता है, लेकिन आज के समय में बाजार में नकली कॉटन या मिलावटी कपड़ों की भरमार है, जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह समझना मुश्किल हो जाता है कि जो कपड़ा वे खरीद रहे हैं, वह सच में सूती है या नहीं।
नकली कॉटन अक्सर सिंथेटिक फाइबर जैसे पॉलिएस्टर या नायलॉन के साथ मिलाकर बनाया जाता है। ये कपड़े ना तो शरीर को उतनी राहत देते हैं और ना ही उतनी टिकाऊ होते हैं। ऐसे में अगर आप शुद्ध कॉटन की पहचान करना सीख जाएं, तो ना सिर्फ सही कीमत पर अच्छा कपड़ा खरीद सकेंगे, बल्कि आपकी स्किन भी सुरक्षित रहेगी। आइए जानते हैं असली कॉटन पहचानने के आसान और भरोसेमंद तरीके।
5 तरीकों से करें कॉटन कपड़े की पहचान
सहनशीलता की जांच करें (Burn Test)
कपड़े का एक छोटा सा टुकड़ा लें और सावधानी से आग लगाएं। अगर वह कपड़ा बिना गंध के धीरे-धीरे जलता है और राख बनकर गिरता है, तो वह असली कॉटन है। नकली या सिंथेटिक कपड़ा जलते समय प्लास्टिक जैसी गंध छोड़ता है और पिघल जाता है।
हाथ से छूकर महसूस करें (Touch Test)
असली कॉटन का कपड़ा छूने में नरम, मुलायम और सांस लेने वाला लगता है। जबकि नकली कपड़ा थोड़ा खुरदुरा या प्लास्टिक जैसा फिसलता हुआ लगता है। गर्मी में असली कॉटन को पहनने से ठंडक मिलती है, जबकि नकली कपड़ा शरीर से चिपकता है।
इसे भी पढ़ें: Mango Buying Tips: ज्यादा चमक वाला आम कहीं कैमिकल से तो नहीं पका? मैंगो खरीदने से पहले 5 बातें रखें ध्यान
पानी सोखने की क्षमता देखें (Absorption Test)
कपड़े पर थोड़ा सा पानी डालें और देखें कि वह कितनी जल्दी सोखता है। असली कॉटन जल्दी और पूरी तरह से पानी सोख लेता है, जबकि नकली कपड़ा पानी को ऊपर-ऊपर रोककर रखता है।
सॉफ्टेनस और रिंकल्स की जांच करें (Wrinkle Test)
कपड़े को मुठ्ठी में दबाकर कुछ सेकंड रखें और फिर छोड़ दें। अगर कपड़ा सल वाला हो गया हो, तो यह असली कॉटन का संकेत है। नकली कपड़ा जल्दी सल नहीं पकड़ता क्योंकि वह सिंथेटिक होता है।
इसे भी पढ़ें: Wall Decoration: घर की दीवारों को देना है नया लुक? 5 तरीकों से वॉल करें डेकोरेट, घर की बढ़ेगी खूबसूरती
लेबल और ब्रांड पर भरोसा करें
कई बार कपड़े के टैग या लेबल पर “100% Cotton” लिखा होता है। भरोसेमंद ब्रांड्स इस पर सही जानकारी देते हैं। अगर आप किसी लोकल या अनजान ब्रांड से कपड़ा खरीद रहे हैं, तो ऊपर दिए गए टेस्ट खुद करके जांच लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS