Money Plant Care: तेज गर्मी से मुरझाने लगी है मनी प्लांट की बेल? इस तरह करें देखभाल, हर दम रहेगी हरी-भरी

Money Plant Care ins Summer: मनी प्लांट एक ऐसा इनडोर प्लांट है जिसे अधिकतर लोग घरों और दफ्तरों में सजावट के साथ-साथ शुभ संकेत मानकर भी लगाते हैं। इसकी खास बात यह है कि यह कम देखभाल में भी अच्छी तरह बढ़ता है, लेकिन गर्मी के मौसम में इसकी पत्तियाँ मुरझाने लगती हैं या पीली होकर गिरने लगती हैं। अधिक धूप, पानी की कमी या गर्म हवाओं की वजह से इसकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में इसकी सही देखभाल बेहद ज़रूरी हो जाती है, ताकि यह गर्मियों में भी हरा-भरा बना रहे।
गर्मी के दिनों में मनी प्लांट को सही दिशा, पर्याप्त पानी, और समय-समय पर ट्रिमिंग की ज़रूरत होती है। थोड़ी सी समझदारी और कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर आप इसे न केवल हरा-भरा रख सकते हैं, बल्कि इसकी ग्रोथ भी तेजी से बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं मनी प्लांट की गर्मी में देखभाल के आसान और असरदार तरीके, जो आपके पौधे को लंबे समय तक खूबसूरत बनाए रखेंगे।
मनी प्लांट की देखभाल के आसान टिप्स
सीधी धूप से बचाएं
गर्मी में सीधी धूप मनी प्लांट की पत्तियों को झुलसा सकती है। इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां पर अप्रत्यक्ष रोशनी (Indirect Light) मिले। खिड़की के पास या बालकनी में छांव वाली जगह इसके लिए सबसे बेहतर होती है।
नियमित पानी दें लेकिन ज़्यादा नहीं
मनी प्लांट को नियमित रूप से पानी देना ज़रूरी है, लेकिन पानी जमा न होने दें। हफ्ते में 2-3 बार मिट्टी में ऊंगली डालकर नमी जांचें और तभी पानी दें। अधिक पानी से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Tulsi Plantation: गर्मी की वजह से मुरझा जाता है तुलसी का पौधा, इस तरीके से करें देखभाल, रहेगा हरा-भरा
समय-समय पर ट्रिमिंग करें
गर्मी के मौसम में पुरानी और पीली पत्तियों को हटाना ज़रूरी होता है ताकि नई पत्तियाँ अच्छी तरह विकसित हो सकें। हर 15-20 दिन में हल्की ट्रिमिंग करें जिससे पौधा घना और सुंदर दिखे।
स्प्रे करें पानी और नीम का घोल
पत्तियों पर धूल जमने से पौधा साँस नहीं ले पाता और उसकी ग्रोथ धीमी हो जाती है। सप्ताह में एक बार पानी में थोड़ा नीम का तेल मिलाकर पत्तियों पर स्प्रे करें। यह फंगस और कीड़ों से भी बचाएगा।
इसे भी पढ़ें: Mogra Plantation: गर्मी में घर में लगाएं मोगरे का पौधा, खुशबू से महक जाएगी बगिया, जानें देखभाल का तरीका
पानी में उगाए गए मनी प्लांट का खास ध्यान
अगर आपने मनी प्लांट को पानी में उगाया है तो हर हफ्ते उसका पानी बदलें। कंटेनर को अच्छी तरह धोएं और उसमें साफ व ठंडा पानी डालें। चाहें तो पानी में कुछ बूंदें लिक्विड फर्टिलाइज़र भी मिला सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS