Logo
Men's Shorts in Summer: भारी-भरकम जीन्स और पसीने से तरबतर ट्राउजर्स को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। अब जरूरत है ऐसी स्टाइल की जो आराम भी दे और लुक भी बनाए रखे।

Men's Shorts in Summer: गर्मी आई नहीं कि लड़कों की अलमारी में सबसे पहले जो कपड़ा बाहर आता है। वो है शॉर्ट्स, भारी-भरकम जीन्स और पसीने से तरबतर ट्राउजर्स को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। अब जरूरत है ऐसी स्टाइल की जो आराम भी दे और लुक भी बनाए रखे। अगर आप भी सोच रहे हैं कि गर्मियों में स्टाइलिश कैसे दिखा जाए, तो शॉर्ट्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।

बता दें, इस समर सीजन में स्टाइल सिर्फ फैशन मैगजीन तक सीमित नहीं है। ये आपकी वॉर्डरोब का हिस्सा बन सकते हैं। हम बता रहे हैं तीन ऐसे ट्रेंडी शॉर्ट्स जो इस आप पर अच्छे लगेंगे और आप आरामदायक भी महसूस करेंगे। 

कार्गो शॉर्ट्स 

  • कार्गो शॉर्ट्स ना सिर्फ ट्रेंडी हैं, बल्कि सुपर कूल भी लगते हैं। इनके साइड पॉकेट्स न सिर्फ स्टाइल देते हैं, बल्कि फोन, वॉलेट, चाबी जैसी चीजों को रखने के लिए भी परफेक्ट हैं। 
  • कैज़ुअल आउटिंग, बाइक राइड या दोस्तों के साथ डे आउटिंग के लिए ये शॉर्ट्स पहन सकते हैं। 
  • सिंपल ग्राफिक टी-शर्ट और स्नीकर्स के साथ पहनें। 
Cargo Shorts
कार्गो शॉर्ट्स 

इसे भी पढ़े: Short Dress for Summer: गर्मी में रहना है सुपर कूल? ये 2 शॉर्ट ड्रेस आप पर खूब जचेगी

कॉटन शॉर्ट्स

  • जब टेम्परेचर हाई हो तो कपड़े हल्के और सांस लेने वाले होने चाहिए। कॉटन शॉर्ट्स गर्मियों के लिए सबसे सही होते हैं।
  • पसीना रोकते हैं और स्किन फ्रेंडली होते हैं। साथ ही आरामदायक भी होते हैं। 
  • कॉलेज, मॉल, या घर पर रिलैक्स करने के लिए सही होते हैं। 
  • इन शॉर्ट्स को प्रिंटेड या हाफ स्लीव शर्ट के साथ पहनें। 
Cotton Shorts
कॉटन शॉर्ट्स 

टेलर्ड शॉर्ट्स 

  • अगर आप थोड़ा स्मार्ट और कैज़ुअल लुक चाहते हैं तो ये शॉर्ट्स ट्राई कर सकते हैं। 
  • डेट, लंच मीटिंग के लिए ये परफेक्ट रहते हैं। 
  • एक अच्छी फिटिंग वाली शर्ट और लोफर्स के साथ पेयर करें। 
Tailored Shorts
टेलर्ड शॉर्ट्स 

गर्मियों में थोड़ा स्मार्ट शॉपिंग करें, ताकी सबसे अलग और सबसे स्टाइलिश दिख सकते हैं। शॉर्ट्स सिर्फ कपड़ा नहीं, एक कूल लुक भी है। तो इस समर खुद को कूल, कम्फर्टेबल और कॉन्फिडेंट बनने के लिए इस तरह की शॉर्ट्स पहन सकते हैं। 

CH Govt mp Ad
5379487