Fashion Tips : सर्दियों में भी घर पर कैसे दिखें फैशनेबल, जानिए ये 5 टिप्स और ट्रिक्स

Fashion Tips : यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपकी सहायता करेंगे और घर पर भी फैशनेबल दिखने में मदद करेंगे। ;

Update:2024-12-05 13:43 IST
सर्दियों में घर पर इस तरह दिखें स्टाइलिशWinter Home Clothes
  • whatsapp icon

Fashion Tips : सर्दियों में घर पर रहते हुए भी स्टाइलिश और कंफर्टेबल दिखना आसान है। आपको बस सही कपड़ों का चयन करना होगा। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपकी सहायता करेंगे और घर पर भी फैशनेबल दिखने में मदद करेंगे। 

सॉफ्ट फैब्रिक के स्वेटर्स और कार्डिगन 

  • घर के लिए हल्के और सॉफ्ट फैब्रिक के स्वेटर्स या कार्डिगन चुनें।
  • थर्मल इनरवियर पहनें ताकि आपको गर्मी मिले और ऊपर हल्के कपड़े पहन सकें।
  • श्रग्स या शॉल्स का इस्तेमाल करें जो लुक में नयापन लेकर आए। 

सॉफ्ट और स्टाइलिश ट्राउजर्स

  • कॉटन ब्लेंड या वूल मटीरियल के जॉगर्स, लेगिंग्स, या लूज-फिट पायजामे स्टाइलिश लगते हैं और कंफर्टेबल भी होते हैं।
  • अगर आप थोड़ा ग्लैम लुक चाहती हैं, तो निटेड स्कर्ट्स या कोऑर्ड सेट्स पहन सकती हैं।

स्टाइलिश स्वेटशर्ट्स और हूडीज

  • ग्राफिक प्रिंट वाली स्वेटशर्ट्स या हल्की डिजाइनर हूडीज चुनें।
  • न्यूट्रल रंगों जैसे ग्रे या पेस्टल शेड्स का चुनाव करें।  

इसे भी पढ़े: Face Wash Tips for Women : फेसवॉश करते वक्त आम गलतियां जो आपकी त्वचा को कर सकती हैं बेजान, जानिए कैसे

वेलवेट या ऊनी मटीरियल को चुनकर देखें 

  • वेलवेट या ऊनी मटीरियल का इस्तेमाल करें। ये दिखने में स्टाइलिश और पहनने में आरामदायक होते हैं।
  • स्टाइलिश पोंचोज या ओवरसाइज स्वेटर्स आजमाएं।

कलर कॉम्बिनेशन पर ध्यान दें

  • गर्म और आरामदायक रंगों जैसे मरून, नेवी ब्लू, मस्टर्ड येलो का चयन करें।
  • मोनोटोन लुक ट्राई करें या कंट्रास्टिंग कलर्स चुन सकती हैं।

Similar News