Bharta Recipe: आलू, बैंगन और टमाटर का भरता खाएंगे तो चाट लेंगे उंगलियां, लंच-डिनर का स्वाद होगा दोगुना

Bharta Recipe: आलू, बैंगन और टमाटर से तैयार भरता एक बेहद स्वादिष्ट डिश है जिसे लंच, डिनर में परोसा जा सकता है। तीन सब्जियों से बने इस भरते का स्वाद तारीफ करने पर मजबूर कर देता है।;

Update:2025-03-31 17:02 IST
आलू टमाटर और बैंगन का भरता बनाने का तरीका।aloo tamatar baingan bharta Recipe
  • whatsapp icon

Bharta Recipe: आलू बैंगन टमाटर का भरता एक स्वादिष्ट और पारंपरिक भारतीय व्यंजन है, जिसे मसालों और देसी तड़के के साथ बनाया जाता है। यह भरता खासतौर पर उत्तर भारत और मध्य भारत में बहुत लोकप्रिय है और इसे चपाती, पराठे या बाजरे की रोटी के साथ परोसा जाता है। भुने हुए बैंगन, आलू और टमाटर के मेल से बनने वाला यह व्यंजन स्वाद में लाजवाब होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

यह झटपट बनने वाली रेसिपी घर पर आसानी से तैयार की जा सकती है और इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले मसाले इसे खास स्वाद देते हैं। बैंगन फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जबकि आलू ऊर्जा का अच्छा स्रोत है और टमाटर सेहत के लिए फायदेमंद विटामिन C प्रदान करता है। अगर आप लंच या डिनर में कुछ चटपटा और पारंपरिक बनाना चाहते हैं, तो आलू बैंगन टमाटर का भरता एक बेहतरीन विकल्प है।

आलू, टमाटर, बैंगन का भरता के लिए सामग्री
1 बड़ा बैंगन
2 मध्यम आलू (उबले हुए)
2 पके टमाटर
1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
4-5 लहसुन की कलियां (कटी हुई)
½ इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
½ छोटा चम्मच गरम मसाला
2 बड़े चम्मच सरसों का तेल
नमक स्वादानुसार
हरा धनिया (सजावट के लिए)

इसे भी पढ़ें: KhasKhas Kheer: दिमाग में तरावट ला देगी खसखस की खीर, मुंह में घुलेगी अनूठी मिठास, सीखें बनाने का तरीका

आलू, टमाटर, बैंगन का भरता  बनाने की विधि

बैंगन और टमाटर भूनना – बैंगन और टमाटर को अच्छे से धोकर गैस पर खुली आंच में भूनें। जब बैंगन और टमाटर का छिलका जलकर काला हो जाए और वे नरम हो जाएं, तो ठंडा करके छिलका हटा लें और गूदा निकाल लें। इसके बाद आलू को उबाल लें और छिलका उतारकर रख दें।

मसाला तैयार करना – एक कढ़ाई में सरसों का तेल गरम करें, उसमें लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर भूनें। फिर कटे हुए प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें।

इसे भी पढ़ें: Matar Raita: हरी मटर का रायता स्वाद में है लाजवाब, शरीर में घोल देगा ठंडक! 10 मिनट में इस तरह बनाएं

भरता बनाना – अब उबले हुए आलू को मैश करके डालें, साथ ही भूने हुए बैंगन और टमाटर भी मिलाएं। हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें और 5-7 मिनट तक पकाएं।

फाइनल टच – गरम मसाला और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाएं और गैस बंद कर दें। टेस्टी आलू, टमाटर, बैंगन का भरता बनकर तैयार हो चुका है। इसे लंच और डिनर में सर्व किया जा सकता है। 

Similar News