Apple Banana Smoothie: सेब-केले से बनी स्मूदी से दिन की करें शुरुआत, मिलेगी जबरदस्त एनर्जी; तरोताज़ा महसूस करेंगे

Apple Banana Smoothie Recipe: ऐपल बनाना स्मूदी सेहत के लिए बेहद गुणकारी होती है। इसे पीने से पूरे दिन एनर्जी महसूस होती है और बॉडी तरोताज़ा फील करती है। तेज़ ज़िंदगी में स्वास्थ्य का ख्याल रखना जितना ज़रूरी है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी हो गया है। ऐसे में जब बात पौष्टिक और स्वादिष्ट विकल्पों की आती है, तो स्मूदीज़ एक बेहतरीन उपाय बनकर सामने आती हैं। सेब और केला ये दो सामान्य लेकिन बेहद फायदेमंद फल जब एक साथ मिलते हैं, तो उनकी ताजगी और पोषण से भरपूर स्मूदी तैयार होती है।
ऐपल बनाना स्मूदी सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल की ओर एक कदम है। इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व शरीर को ऊर्जा देते हैं और पाचन को बेहतर बनाते हैं। यह स्मूदी नाश्ते के विकल्प के रूप में या किसी हल्के स्नैक की जगह दिन में कभी भी ली जा सकती है। आइए जानते हैं इसे घर पर बनाने की विधि और इसमें उपयोग की जाने वाली सामग्री।
इसे भी पढ़ें: Paneer Kabab Recipe: शाम की चाय के साथ परोसें पनीर कबाब, अनूठा ज़ायका सब करेंगे पसंद, सीखें बनाने का तरीका
ऐपल बनाना स्मूदी के लिए सामग्री (Ingredients for Apple Banana Smoothie)
- 1 मध्यम आकार का सेब (छिला हुआ और कटा हुआ)
- 1 पका हुआ केला
- 1 कप ठंडा दूध (दूध के वैकल्पिक विकल्प भी ले सकते हैं – जैसे बादाम दूध)
- 1 छोटा चम्मच शहद या खजूर सिरप (स्वादानुसार)
- कुछ बर्फ के टुकड़े
- थोड़ा सा जायफल पाउडर या दालचीनी (वैकल्पिक, फ्लेवर के लिए)
इसे भी पढ़ें: Aam Panna: गर्मी में लू से बचाएगा आम का पन्ना, 10 मिनट में करें तैयार, दिनभर फील करेंगे तरोताज़ा
ऐपल बनाना स्मूदी बनाने की विधि (Apple Banana Smoothie Recipe in Hindi)
- सबसे पहले सेब और केले को छोटे टुकड़ों में काट लें।
- मिक्सर या ब्लेंडर में ये दोनों फल डालें।
- अब इसमें दूध, शहद और बर्फ के टुकड़े मिलाएं।
- यदि आप हल्का फ्लेवर चाहते हैं तो जायफल या दालचीनी पाउडर की चुटकी डाल सकते हैं।
- सब चीजों को अच्छे से ब्लेंड करें जब तक कि मिश्रण एकदम क्रीमी और गाढ़ा न हो जाए।
- तैयार स्मूदी को गिलास में डालें और तुरंत सर्व करें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS