Kesar Badam Milk: सर्दियों में रोज रात को पिएं केसर बादाम का दूध, अच्छी सेहत के साथ स्किन भी होगी ग्लोइंग; जानें विधि 

How to make Kesar Badam Milk: immunity booster drink Saffron Almonds Milk recipe in hindi
X
Kesar Badam Milk: सर्दियों में पिएं केसर बादाम का दूध, अच्छी सेहत के साथ स्किन भी होगी ग्लोइंग।
Kesar Badam Milk Recipe: केसर-बादाम का दूध सेहत के साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसे पीने से शरीर को ताकत मिलती है और स्किन ग्लोइंग होती है।

Kesar Badam Milk Recipe: केसर और बादाम का दूध सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। खासतौर पर सर्दियों में केसर बादाम का दूध पीना बेहद अच्छा माना जाता है। केसर और बादाम दोनों ही हमारे शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं और सेहत के साथ स्किन के लिए भी गुणकारी हैं।

केसर और बादाम का सेवन यदि दूध के साथ किया जाए तो ये और भी अधिक लाभकारी होता है। इसके लिए आप बस केसर बादाम के दूध को नियमित रूप से डाइट में शामिल कर सकते हैं। खास बात है कि इसे बनाना भी बेहद आसान है और केसर-बादाम के पेस्ट को एक बार तैयार करके आप लंबे समय तक इसका उपयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं टेस्टी और हेल्दी बादाम-केसर दूध बनाने की आसान रेसिपी...

ये भी पढ़ेः- 2024 की हिट डिश: घर पर इस तरीके से बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल बिरयानी, चाटते रह जाएंगे उंगलियां; सीखें रेसिपी

Kesar Badam Milk बनाने की सामग्री

  • दूध
  • बादाम
  • काजू
  • पिस्ता
  • केसर
  • चीनी
  • हल्दी
  • मिल्क पाउडर

Kesar Badam Milk बनाने की रेसिपी

केसर बादाम का मिश्रण बनाने के लिए-
केसर बादाम का मिश्रण बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म कर लें और फिर इसमें बादाम का डालें। थोड़ी देर बादाम को पकाने के बाद इन्हें पानी से निकाल दें और इनका छिलका उतार लें। फिर इन्हें वापस कढ़ाई में डालकर थोड़ी देर पकाएं और इसमे 2-4 काजू और पिस्ता का डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं।

अब इन सभी को निकालकर ग्राइंडर में डालें और इसमें केसर, चीनी और शक्कर को मिक्स करके पीस लें। आखिरी में इसमें मिल्क पाउडर को एड करें और किसी एयर टाइट डिब्बे में भरकर अच्छे ले रख दें।

ये भी पढ़ेः- Methi-Palak Cheela: हरे साग के पराठे से हो गए बोर, तो बनाएं मेथी-पालक का लजीज चीला, जानें रेसिपी

बादाम-केसर का दूध-
अब 1 गिलास मलाई वाले दूध को गैस पर गर्म करें और उसमें तैयार किए मिश्रण को डालें। आखिरी में इसमें आप चाहें तो गर्निश के लिए पिस्ता-काजू से टुकड़े भी डाल सकते हैं। अब आपका बादाम-केसर का गर्मागरम दूध बनकर तैयार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story