Moong Dal Cheela: ब्रेकफास्ट में खूब पसंद आएगा मूंग दाल चीला, बच्चे भी बार-बार मांगकर खाएंगे, सीखें बनाना

Moong Dal Cheela  Recipe
X
मूंग दाल चीला बनाने का तरीका।
Moong Dal Cheela: मूंग दाल चीला स्वाद से भरपूर डिश है जिसे खूब पसंद किया जाता है। मूंग दाल चीला आसानी से तैयार किया जा सकता है।

Moong Dal Cheela: मूंग दाल चीला स्वादिष्ट होने के साथ पोषण से भरपूर होता है। ब्रेकफास्ट में मूंग दाल चीला बनाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। रूटीन नाश्ता करके आप बोर हो चुके हैं तो मुंह का जायका बदलने के लिए मूंग दाल चीला को तैयार कर सकते हैं। ये टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट बच्चे भी खूब पसंद करेंगे।

मूंग दाल चीला बच्चों के लंच बॉक्स में भी रखा जा सकता है। आपने अगर कभी मूंग दाल चीला नहीं बनाया है तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं।

मूंग दाल चीला बनाने के लिए सामग्री
मूंग दाल: 1 कप (रात भर भिगोकर रखें)
हरी मिर्च: 2-3 (बारीक कटी हुई)
अदरक: 1 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
हरा धनिया: 1/2 कप (बारीक कटा हुआ)
हींग: 1 चुटकी
नमक: स्वादानुसार
तेल: तलने के लिए
पानी: आवश्यकतानुसार

इसे भी पढ़ें: Banana Smoothie: एनर्जी से भर देगी केले की स्मूदी, 2 चीजें मिलाने से ताकत का मिलेगा डबल डोज़! सीखें बनाना

बनाने की विधि

दाल को पीस लें: भिगोई हुई मूंग दाल को मिक्सर में थोड़ा पानी डालकर बारीक पीस लें। ध्यान रखें कि बैटर गाढ़ा न हो, थोड़ा पतला ही रखें।
मसाले मिलाएं: पिसी हुई दाल में हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, हींग और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
चीला बनाएं: एक नॉन-स्टिक तवा गर्म करें। थोड़ा सा तेल डालकर फैलाएं। फिर एक कलछी की मदद से दाल का बैटर तवे पर फैलाएं।
पकाएं: धीमी आंच पर चीले को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं।
सर्व करें: गरमागरम मूंग दाल का चीला दही, चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: Palak Cheese Balls: पालक चीज़ बॉल्स हैं हेल्दी स्नैक्स, स्वाद भी है बेजोड़, सीखें बनाने का तरीका

कुछ अतिरिक्त टिप्स

सब्जियां: आप चीले में अपनी पसंद की सब्जियां जैसे प्याज, गाजर, या शिमला मिर्च भी डाल सकते हैं।
मसाले: आप स्वादानुसार अन्य मसाले जैसे धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर भी डाल सकते हैं।
पनीर: आप चीले में कद्दूकस किया हुआ पनीर भी डाल सकते हैं।
तड़का: आप तवे पर थोड़ा सा जीरा या राई डालकर तड़का लगा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story