Rose Face Cream: गुलाब के फूल न सिर्फ खूबसूरत होते हैं, बल्कि ये स्किन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। गुलाब जल स्किन केयर करता है, वहीं गुलाब के फूलों से तैयार होने वाली फेस क्रीम चेहरे का नेचुरल ग्लो बरकरार रखने में मदद करती है। गुलाब फेस क्रीम को बनाना भी आसान है और आप इसे घर में तैयार कर सकते हैं। 

गुलाब के फूलों से बनी फेस क्रीम त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को मुलायम, चमकदार और स्वस्थ बनाते हैं। आइए जानते हैं कैसे गुलाब की फेस क्रीम बनाई जा सकती है।

गुलाब फेस क्रीम कैसे बनाएं?

सामग्री
ताजे गुलाब के फूल (पंखुड़ियां) - 1 कप
नारियल का तेल - 1/4 कप
शहद - 1 चम्मच
विटामिन ई ऑयल - कुछ बूंदें
एलोवेरा जेल - 1 चम्मच (वैकल्पिक)

बनाने की विधि
गुलाब जल बनाएं: गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर अच्छी तरह सुखा लें। इन्हें एक बर्तन में डालकर पानी डालें और उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद पानी को छान लें। यह आपका गुलाब जल तैयार है।

इसे भी पढ़ें: Natural Scrub: घर पर 2 मिनट में बन जाएगा नेचुरल स्क्रब, चेहरे की लौटाएगा चमक, इस तरह करें इस्तेमाल

गुलाब जल और नारियल का तेल मिलाएं: एक कटोरे में गुलाब जल और नारियल का तेल मिलाएं।
शहद और विटामिन ई ऑयल डालें: इसमें शहद और विटामिन ई ऑयल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
एलोवेरा जेल मिलाएं: (वैकल्पिक) अगर आपकी त्वचा रूखी है तो इसमें एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।
क्रीम तैयार है: आपकी गुलाब की फेस क्रीम तैयार है। इसे एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।

इसे भी पढ़ें: Coconut Milk: चेहरे की रंगत बदल देगा नारियल का दूध, 3 तरीकों से करें इस्तेमाल; खूबसूरती को लगेंगे चार चांद

कैसे इस्तेमाल करें?
रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करके इस क्रीम को लगाएं।
इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें।
सुबह उठकर चेहरा धो लें।