Logo
Organic fertilizer: आप अगर बागवानी के शौकीन हैं तो घर में ऑर्गेनिक खाद को तैयार कर सकते हैं। इससे पौधे तेजी से ग्रोथ करने लगते हैं।

Organic fertilizer: पौधों की बेहतर ग्रोथ के लिए जैविक खाद को सबसे बेहतर माना जाता है। ज्यादातर लोग प्लांट ग्रोथ को बढ़ाने के लिए मार्केट से ऑर्गेनिक खाद खरीदकर लाते हैं, लेकिन आपके पास अगर पर्याप्त समय है तो आप घर पर भी आसानी से जैविक खाद को तैयार कर सकते हैं। 
ये न सिर्फ सस्ता पड़ेगा, बल्कि पौधों में नई जान डालने में भी मदद करेगा। 

घर में निकलने वाले फलों और सब्जियों के छिलके, चाय की पत्ती आदि को फेंकने की बजाय उनसे ऑर्गेनिक खाद बनाकर आप अपने पौधों को पोषण दे सकते हैं। यह न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा है बल्कि आपकी जेब पर भी बोझ नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं कैसे बनाएं ऑर्गेनिक खाद।

ऑर्गेनिक खाद बनाने के तरीके

कम्पोस्ट पिट बनाएं

सामग्री: लकड़ी या बांस की लकड़ियाँ, जाली, मिट्टी, फलों और सब्जियों के छिलके, चाय की पत्ती, सूखे पत्ते आदि
तरीका: एक गड्ढा खोदें और उसकी दीवारों को लकड़ी या बांस की लकड़ियों से मजबूत करें। गड्ढे के तल में जाली बिछा दें ताकि पानी निकल सके। अब इसमें फलों और सब्जियों के छिलके, चाय की पत्ती, सूखे पत्ते आदि को परतों में डालें। हर परत के बाद थोड़ी सी मिट्टी डाल दें। इस ढेर को गीला रखें लेकिन बहुत ज्यादा पानी न डालें। कुछ महीनों बाद आपकी खाद तैयार हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Amla Plantation: गमले में आसानी से उगा सकते हैं आंवले का पौधा, थोड़ी सी देखभाल से ही तेज होगी ग्रोथ

कम्पोस्ट बिन का उपयोग करें

सामग्री: कम्पोस्ट बिन, फलों और सब्जियों के छिलके, चाय की पत्ती, सूखे पत्ते आदि
तरीका: कम्पोस्ट बिन में फलों और सब्जियों के छिलके, चाय की पत्ती, सूखे पत्ते आदि डालें। बिन को नियमित रूप से हिलाते रहें ताकि हवा अंदर जाए। कुछ महीनों बाद आपकी खाद तैयार हो जाएगी।

वर्मी कम्पोस्ट

सामग्री: वर्मीकम्पोस्ट बिन, केंचुए, फलों और सब्जियों के छिलके, चाय की पत्ती, सूखे पत्ते आदि
तरीका: वर्मीकम्पोस्ट बिन में केंचुए डालें और फिर फलों और सब्जियों के छिलके, चाय की पत्ती, सूखे पत्ते आदि डालें। केंचुए इन पदार्थों को खाकर खाद बनाते हैं। यह तरीका सबसे तेज़ और प्रभावी होता है।

खाद बनाने के कुछ टिप्स
संतुलन बनाएं: नाइट्रोजन (फल और सब्जियों के छिलके), कार्बन (सूखे पत्ते) और पानी का सही अनुपात बनाए रखें।
गीला रखें: खाद को हमेशा थोड़ा गीला रखें, लेकिन पानी भरा हुआ नहीं होना चाहिए।
हवा का प्रवाह: खाद में हवा का प्रवाह होना जरूरी है।
समय: खाद बनने में कुछ महीने लग सकते हैं।
केंचुए: केंचुए खाद बनाने की प्रक्रिया को तेज करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Brinjal Plantation: सर्दी में आसानी से उग जाएगा बैंगन का पौधा, जनवरी का महीना है बेहद मुफीद, सीखें प्लांटेशन

ऑर्गेनिक खाद के फायदे
पौधों के लिए पोषक तत्व: ऑर्गेनिक खाद में पौधों के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व होते हैं।
मिट्टी की उर्वरता बढ़ाता है: ऑर्गेनिक खाद मिट्टी की बनावट को सुधारती है और उसकी उर्वरता बढ़ाती है।
पर्यावरण के लिए अच्छा: ऑर्गेनिक खाद बनाने से कचरा कम होता है और पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है।
किफायती: ऑर्गेनिक खाद घर पर आसानी से बनाई जा सकती है और यह बाजार में मिलने वाली रासायनिक खाद से सस्ती होती है।

CH Govt
5379487