Logo
Rice Flour Face Pack: चेहरे को चमकदार बनाने में चावल के आटे से बना फेस पैक काफी असरदार हो सकता है। जानते हैं इसके फायदे और बनाने का तरीका।

Rice Flour Face Pack: हर कोई अपने चेहरे को खूबसूरत बनाए रखना चाहता है। इसके लिए मार्केट में कई तरह के फेस पैक आते हैं जिनका लोग इस्तेमाल करते हैं। इन महंगे फेस पैक को खरीदने के बजाय आप चावल के आटे से ही हेल्दी फेस पैक तैयार कर सकते हैं। चावल के आटे से बना फेस पैक न सिर्फ आपके चेहरे का कालापन कम करता है, बल्कि स्किन को सॉफ्ट और टैनिंग फ्री करता है। 

चावल के आटे में मौजूद विटामिंस और मिनरल्स स्किन को पोषण देने का काम करते हैं। चावल से कई तरह के फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं चावल का फेस पैक बनाने का तरीका और इसके फायदे। 

चावल का फेस पैक लगाने के फायदे

  • चावल का आटा त्वचा के छिद्रों में जमी गंदगी को साफ करने में मदद करता है। इससे स्किन अंदर तक साफ होती है। 
  • चावल का फेस पैक त्वचा को शांत करता है और जलन को कम करता है।
  • चावल का आटा त्वचा के रंग को समान करता है और उसे निखारता है।
  • चावल के आटे से बना फेस पैक लगाने से त्वचा मुलायम और कोमल बनती है।
  • चावल के आटे में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की सूजन को कम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Multani Mitti: हर स्किन के लिए परफेक्ट हैं मुल्तानी मिट्टी के 4 फेस पैक, त्वचा को बना देते हैं सॉफ्ट और शाइनी

चावल के आटे के फेस पैक बनाने के कुछ तरीके

चावल का आटा और दही
2 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच दही
थोड़ा सा नींबू का रस

चावल का आटा और शहद
2 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच शहद
थोड़ा सा दूध

चावल का आटा और हल्दी
2 चम्मच चावल का आटा
1/4 चम्मच हल्दी
थोड़ा सा गुलाब जल

चावल का आटा और टमाटर
2 चम्मच चावल का आटा
1 टमाटर का गूदा
थोड़ा सा नींबू का रस

चावल का आटा और बेसन
2 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच बेसन
थोड़ा सा दूध

फेस पैक कैसे तैयार करें?
सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। आप जो भी फेस पैक बनाना चाहते हैं उसकी ऊपर बताई गई सामग्री को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ध्यान रखें कि फेस पैक की पतली परत ही लगानी है। फेस पैक को लगाने के बाद इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। तय समय के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 

इसे भी पढ़ें: Honey Face Pack: 45 की उम्र में 25 के दिखेंगे, शहद से बने 4 फेस पैक करेंगे कमाल, दमक जाएगी त्वचा

अन्य टिप्स
आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार अन्य सामग्री भी मिला सकते हैं, जैसे कि मुल्तानी मिट्टी, ओट्स, एलोवेरा जैल आदि।
हफ्ते में 2-3 बार यह फेस पैक लगा सकते हैं।
संवेदनशील त्वचा वाले लोग नींबू का रस का इस्तेमाल करने से बचें।
अगर आपको कोई एलर्जी है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

(Disc।aimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

5379487