Viral chilli oil noodle Recipe in hindi: इंस्टेंट नूल्डस की यह बेहद स्वादिष्ट रेसिपी है जो 10 मिनट में बन कर तैयार हो जाती है, और आपके रोज़ के इंस्टेंट नूल्डस को देती है एक चाईनीज़ ट्विस्ट।  
सर्दियों के मौसम में जब आपको कुछ बढ़िया और टेस्टी खाने का मन हो रहा हो पर बनाने में आलस हो, तब बनाए ये टेस्टी चिली ऑयल नूडल्स। केवल 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाने  वाली ये डिश, रोज़ रोज़ के बोरिंग इंस्टेंट नूडल्स से काफी अलग और ज़्यादा स्वादिष्ट है, और तो और यह डिश आपको अपने नूडल गेम में उन्नंत कराएगी और आपके बोरिंग खाने को एक चटपटी ट्विस्ट भी देगी।
 
चिली ऑयल नूडल्स, लहसुन,कुछ मसाले और मिर्च का एक ज़बरदस्त कॉम्बो है जो की इंस्टेंट नूडल्स की मदद से बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाता है। चिली ऑयल नूडल्स में आप कुछ सब्ज़ियां जैसे की मटर, शिमला मिर्च और गाजर डालकर इसे एक काम्प्लेक्स रूप दे सकते हैं।  इसका यह रूप न्यूट्रिशन और स्वाद के अलग-अलग टेक्सचर से भरपूर होता है जिसे छोटे बच्चों से लेकर बड़े भी पसंद करते हैं । तो अलगी बार जब  आप हरी प्याज़, लहसुन और आपके नियमित रूप से खाये जाने वाले इंस्टेंट नूडल्स खरीदें तो यह चिली ऑयल नूडल्स टॉय ज़रूर करें।

 Viral chilli oil noodle Recipe सामग्री की लिस्ट   
  
चिली ऑयल नूडल्स बनाने के लिए आपको निम्न सामग्रियों की आवश्यकता होगी- 

  1.  इंस्टेंट नूडल्स
  2.  हरे प्याज़ 
  3.  लहसुन (चार से पाँच कलियाँ )
  4. तेल (एक से दो चम्मच )
  5. तिल 
  6. आपकी मनपसंद सब्ज़ियां 

Viral chilli oil noodle बनाने की step by step प्रक्रिया  
  
चिली ऑयल नूडल्स बनाने के ये कुछ आसान स्टेप्स हैं-  
Step 1- सबसे पहले नूडल्स को उबाल कर कुक कर लें | 
Step 2- एक गरम पैन में तेल डालें और इसमें आपकी मनपसंद सब्ज़ियां, जैसे की मटर, गाजर और शिमला मिर्च चार से पांच मिनट तक पकाएं।  
Step 3-  अब पैन में थोड़ी तेल डालें और इसमें बारीक कटे हुए लहसुन पकाएं।  
Step 4- इसी पैन में इंस्टेंट नूडल्स के मसाले का पैक डाल कर थोड़ी सी पानी डालें।  
Step 5- उबले हुए नूडल्स पैन में डाल कर मिक्स करें।  
Step 6- अब सब्जियों को भी नूडल्स में मिक्स करके दो से तीन मिनट तक पकाये।  
Step 7- हरी प्याज़ और तिल से गार्निश करें।  
 
आपकी स्वादिष्ट चिली ऑयल नूल्डस बन कर तैयार है, इसे गरमा गर्म परोसें और सर्दियों का आनंद लें।