Aloe Vera Plantation: एलोवेरा एक पोषण तत्वों से भरपूर पौधा है। इस पौधे को घर पर आसानी से उगाया जा सकता है। एलोवेरा हेल्थ के लिए बेहद लाभकारी होता है। खासतौर पर स्किन के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है। आप चाहें तो आसानी से घर में एलोवेरा को उगाकर इसका इस्तेमाल अपनी हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। 

एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसे घर में आसानी से उगाया जा सकता है। इसकी पत्तियों से निकलने वाला जेल कई बीमारियों के लिए रामबाण है। आइए जानते हैं कि गमले में एलोवेरा कैसे लगाया जाता है।

एलोवेरा कैसे उगाएं?

सामग्री
एलोवेरा का एक पौधा या पत्ती
गमला
अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी
रेत
पानी

एलोवेरा प्लांटेशन की विधि
गमले का चुनाव: एलोवेरा के पौधे के लिए मिट्टी अच्छी तरह से निकल जाने वाला गमला चुनें।
मिट्टी तैयार करें: गमले में बराबर मात्रा में मिट्टी और रेत मिलाकर मिश्रण तैयार करें। यह मिश्रण अच्छी तरह से पानी निकालने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: Broccoli Plantation: घर में आसानी से उगा सकते हैं ब्रोकली! इस तरीके से लगाएं, भरपूर होगी पैदावार

पौधा तैयार करें: अगर आपके पास पूरा पौधा है तो उसे गमले से निकालकर मिट्टी को हटा दें। अगर आपके पास केवल एक पत्ती है तो उसे कुछ दिनों के लिए सूखने दें और फिर निचले हिस्से से काटकर मिट्टी में लगाएं।
गमले में लगाएं: तैयार मिट्टी को गमले में भरें और बीच में एक गड्ढा बनाएं। इसमें एलोवेरा का पौधा या पत्ती को लगाएं और मिट्टी से ढक दें।
पानी दें: पौधे को अच्छी तरह से पानी दें।
धूप: एलोवेरा को धूप में रखें, लेकिन सीधी धूप से बचाएं।
देखभाल: नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी हमेशा गीली न रहे।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: घर की हवा शुद्ध बना देंगे 4 इनडोर प्लांट! खूबसूरती भी बढ़ा देंगें, खासियत जान होंगे हैरान

कुछ अतिरिक्त सुझाव

  • एलोवेरा को हर 2-3 साल में नए गमले में बदलें।
  • अगर आपकी पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो इसका मतलब है कि आप उन्हें ज्यादा पानी दे रहे हैं।
  • सर्दियों में एलोवेरा को कम पानी दें।