Aloe Vera Plant: घर में लगाएं घृतकुमारी का पौधा, कई बीमारियों में रामबाण के जैसा करता है काम, ये है प्लांटिंग का तरीका

aloe vera benefits
X
घृतकुमारी का पौधा लगाने के टिप्स।
Aloe Vera Plant: घृतकुमारी जिसे एलोवेरा के नाम से भी जाना जाता है, औषधीय गुणों से भरा पौधा है। इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाओं में किया जाता है। एलोवेरा को आसानी से घर में उगाया जा सकता है।

Aloe Vera Plant: घृतकुमारी यानी एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसमें ढेर सारे गुण पाए जाते हैं। घृतकुमारी का उपयोग कई तरह की दवाओं को बनाने में किया जाता है। घृतकुमारी पेट के लिए बेहद फायदेमंद होती है, वहीं ब्यूटी प्रोडक्ट्स और स्किन केयर में इसका खासा इस्तेमाल किया जाता है। आप घर पर आसानी से एलोवेरा का पौधा लगा सकते हैं। इसे ग्रोथ करने के लिए बहुत ज्यादा देखरेख की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

घृतकुमारी (एलोवेरा) का पौधा लगाना बहुत आसान है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। यह घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं एलोवेरा का प्लांटेशन करने के टिप्स।

पौधा लगाने की विधि

पत्ती का चुनाव: एक स्वस्थ और मोटी घृतकुमारी की पत्ती को चुनाव करें।

पत्ती को काटें: पत्ती को तेज चाकू से काटकर कुछ दिनों के लिए सूखने दें।

इसे भी पढ़ें: Cardamom Plant: घर में भी उगा सकते हैं इलायची का पौधा, गमले में लगाने का ये तरीका आएगा काम; तेजी से बढ़ेगा प्लांट

रोपण: सूखी हुई पत्ती के निचले हिस्से को मिट्टी में गाड़ दें। ध्यान रखें कि पत्ती का ऊपरी हिस्सा बाहर ही रहे।

मिट्टी: घृतकुमारी रेतीली मिट्टी में अच्छी तरह से उगती है। आप बाजार से तैयार मिट्टी भी ले सकते हैं।

पानी: पौधे को हफ्ते में एक बार पानी दें। ध्यान रखें कि मिट्टी हमेशा थोड़ी सी नम रहे।

धूप: घृतकुमारी को धूप की रोशनी चाहिए, लेकिन सीधी धूप से बचाएं।

घृतकुमारी की देखभाल के टिप्स

गमला: घृतकुमारी को गमले में लगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाला गमला चुनें।

खाद: आप महीने में एक बार पौधे को जैविक खाद दे सकते हैं।

कीड़े: घृतकुमारी में कीड़े लगने की संभावना कम होती है, लेकिन फिर भी नियमित रूप से पौधे की जांच करते रहें।

तापमान: घृतकुमारी गर्म तापमान में अच्छी तरह से उगती है।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: बाजार से धनिया खरीदने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत, इस तरीके से घर के गमले में उगा लें; तेजी से होगी ग्रोथ

घृतकुमारी के फायदे

  • त्वचा के लिए फायदेमंद
  • बालों के लिए फायदेमंद
  • पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
  • इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार

कुछ अतिरिक्त टिप्स: घृतकुमारी के पौधे को समय-समय पर नए गमले में लगाते रहें। पौधे को ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं। सर्दियों के मौसम में पौधे को थोड़ा कम पानी दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story