Amla Plantation: गमले में भी उगा सकते हैं आंवले का पौधा, औषधीय गुणों से भरा है फल, देखभाल है आसान

Amla Plantation: आंवला एक ऐसा फल है जो अपने गुणों की वजह से सुपरफूड माना जाता है। आंवला का पौधा धार्मिक महत्व रखने के साथ औषधीय गुणों से भी महत्वपूर्ण होता है। बहुत से लोग अपने घर में आंवले का पौधा उगाने की चाहत रखते हैं। बता दें कि आंवले का पौधा गमले में आसानी से उगाया जा सकता है। थोड़ी सी देखभाल से ही आंवले का पौधा ग्रोथ करने लगता है।
आंवला का पौधा विटामिन सी का खजाना है और इसे आसानी से उगाया जा सकता है। यह न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होगा बल्कि आपके घर को भी हरा-भरा बनाएगा। आइए जानते हैं आंवला पौधा लगाने और देखभाल के गार्डनिंग टिप्स।
आंवला पौधा कैसे उगाएं?
सामग्री
आंवले का पौधा (नर्सरी से)
गमला (कम से कम 12 इंच व्यास और 15 इंच गहरा)
मिट्टी (काली मिट्टी, गोबर की खाद, रेत)
खाद (एनपीके या जैविक खाद)
पानी का छिड़काव करने वाला यंत्र
इसे भी पढ़ें: Cherry Tomato: होम गार्डन में आ जाएगी चेरी टमाटर की बहार, इस तरीके से उगाएं; टोकरी भर-भरकर होगी पैदावार
आंवला पौधा उगाने की विधि
गमले की तैयारी: गमले के निचले हिस्से में छेद कर दें ताकि पानी निकल सके। गमले को मिट्टी, गोबर की खाद और रेत के मिश्रण से भर दें।
पौधा लगाना: गमले के बीच में एक गड्ढा खोदें और उसमें आंवले का पौधा लगा दें। जड़ों को फैलाकर मिट्टी से ढक दें। पौधे को हल्का सा दबा दें।
धूप और पानी: पौधे को ऐसी जगह रखें जहां उसे पर्याप्त धूप मिले। नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी गीली न हो।
खाद: हर 15 दिन में एक बार पौधे को जैविक खाद दें।
कीटनाशक: अगर पौधे में कीड़े लग जाएं तो नीम के तेल का छिड़काव करें।
देखभाल के टिप्स
गमले का आकार: पौधे के बढ़ने के साथ गमले का आकार भी बढ़ाते रहें।
मौसम: सर्दियों में पौधे को थोड़ी कम धूप और पानी दें।
छंटाई: समय-समय पर सूखी शाखाओं को काटते रहें।
कब फल आएगा?
बीज से उगाए गए पौधे में फल आने में 6-8 साल लग सकते हैं।
कलम से लगाए गए पौधे में 3 साल बाद फल आने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: Guava Plantation: घर में अमरूद से लदा पेड़ चाहते हैं? इस तरीके से पौधे की करें देखभाल, फलों की होगी भरमार
आंवले के फायदे
- आंवला विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है।
- यह इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है।
- यह पाचन में सुधार करता है।
- यह बालों और त्वचा के लिए भी फायदेमंद है।
अन्य टिप्स
आप आंवले के बीज से भी पौधा उगा सकते हैं, लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता है।
अगर आप आंवले का मुरब्बा बनाना चाहते हैं, तो पके हुए आंवले का इस्तेमाल करें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS