Tulsi Plantation: तुलसी का पौधा धार्मिक रूप से बेहद महत्व रखता है। यही वजह है कि बहुत से घरों में इसे लगाया जाता है। आप भी अगर अपने घर पर तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं तो इसे बेहद आसानी से प्लांट कर सकते हैं। सर्दी के दिनों में तुलसी का पौधा लगाने के बाद इसकी सही तरीके से देखभाल जरूरी है, जिससे पौधे की तेजी से ग्रोथ हो सके। 

बता दें कि विंटर सीजन में तुलसी का पौधा उगाने में थोड़ी कठनाई हो सकती है। ऐसे में कुछ आसान टिप्स के साथ आप अपनी तुलसी को हेल्दी और हरा-भरा रख सकते हैं।

तुलसी का पौधा उगाने के टिप्स

धूप: तुलसी को धूप की जरूरत होती है। उसे ऐसी जगह रखें जहां उसे भरपूर धूप मिले। हालांकि, बहुत तेज धूप से उसे बचाएं।

पानी: सर्दियों में तुलसी को कम पानी की जरूरत होती है। मिट्टी को थोड़ा सूखा रहने दें, फिर पानी दें। ज़्यादा पानी देने से पौधा सड़ सकता है।

मिट्टी: मिट्टी को नम रखने के लिए आप गमले में थोड़ा सा खाद या कंपोस्ट मिला सकते हैं। आप गमले में सूखे नारियल के छिलके भी डाल सकते हैं, ये नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Potato Plantation: गमले में भी उगा सकते हैं आलू, इस तरीके को आज़माएं; सब्जी की होगी भरमार

ठंड से बचाव: अगर आपके क्षेत्र में बहुत अधिक ठंड होती है, तो तुलसी के गमले को घर के अंदर ला सकते हैं। आप गमले को किसी मोटे कपड़े से ढक भी सकते हैं।

खाद: सर्दियों में तुलसी को बहुत कम खाद की जरूरत होती है। महीने में एक बार हल्की खाद दे सकते हैं।

छंटाई: सूखे या पीले पत्तों को नियमित रूप से तोड़ते रहें।

कीट: सर्दियों में कीटों का खतरा कम होता है, लेकिन फिर भी आप नियमित रूप से पौधे की जांच करते रहें।

गमले का आकार: तुलसी के पौधे को बहुत बड़े गमले में न लगाएं। छोटे गमले में पौधा गर्म रहेगा।

नीम का तेल: नीम का तेल कीटों से बचाने में मदद करता है। आप नीम के तेल के घोल को पौधे पर स्प्रे कर सकते हैं।

घर के अंदर रखने के लिए: अगर आप तुलसी को घर के अंदर रख रहे हैं, तो उसे ऐसी जगह रखें जहां हवादार हो और जहां तापमान ज्यादा गर्म न हो।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: किचन गार्डन में उगा लें परवल का पौधा, पौष्टिक सब्जी से भर जाएगा बगीचा; प्लांटेशन है आसान

अन्य टिप्स

  • तुलसी के पौधे को नियमित रूप से साफ करते रहें।
  • पौधे को किसी दीवार या खिड़की के पास रखें ताकि उसे पर्याप्त रोशनी मिले।
  • अगर आप तुलसी के पत्ते तोड़ते हैं, तो पौधे को थोड़ा सा पानी दें।