Mango Plantation: रसभरे आम के लिए इस तरह लगाएं मैंगो प्लांट, देखभाल का सही तरीका सीखें, मिलेंगे भरपूर फल

Mango Plantation: गर्मी के दिनों में रसीले आम का स्वाद तो सभी लोग लेते हैं। बहुत से लोग चाहते हैं कि उनके घर के गार्डन में आम का पेड़ लगा रहे जो हर साल रसीले फल दे। आप भी ऐसी ख्वाहिश रखते हैं तो घर में आम का पौधा आसानी से प्लांट कर सकते हैं। थोड़ी देखभाल से ही कुछ ही सालों में आम का पौधा पेड़ बनकर आपको स्वादिष्ट फल देने लगेगा।
आम के पौधे को शुरुआत में आप गमले में भी लगा सकते हैं। थोड़ा बड़ा होने पर पेड़ को क्यारी में शिफ्ट किया जा सकता है। आइए जानते हैं आम का पौधा लगाने और उसकी देखभाल के आसान टिप्स।
आम का पौधा लगाने और देखभाल के तरीके
किस्म का चयन करें
घर में लगाने के लिए बौनी (ड्वार्फ) या गमले में उगाई जा सकने वाली किस्में चुनें, जैसे – अल्फांसो, अम्रपाली, नीलम, दशहरी आदि। अम्रपाली किस्म गमले के लिए बहुत उपयुक्त मानी जाती है क्योंकि इसका आकार छोटा होता है और यह जल्दी फल देना शुरू कर देती है।
बीज से पौधा तैयार करना या नर्सरी से लेना
आप चाहें तो पके आम के बीज से पौधा उगा सकते हैं, लेकिन इससे फल आने में ज्यादा समय लगेगा और किस्म की गारंटी नहीं होगी। बेहतर होगा कि आप नर्सरी से ग्राफ्टेड (कलम किया हुआ) पौधा लें, जिससे 2-3 साल में फल आने लगते हैं।
गमले और मिट्टी की तैयारी
अगर आप गमले में पौधा लगा रहे हैं, तो कम से कम 18-24 इंच का गहरा गमला चुनें। मिट्टी में 40% बागवानी मिट्टी, 30% गोबर खाद/कम्पोस्ट और 30% रेत मिलाएं ताकि जलनिकास अच्छा रहे। गमले में नीचे छेद जरूर हो, ताकि पानी जमा न हो।
इसे भी पढ़ें: Grapes Plantation: घर में आसानी से उग जाएगी अंगूर की बेल, इस तरीके से करें देखभाल, फल का लगेगा ढेर
पौधा लगाना
पौधे को सुबह या शाम के समय रोपें। पौधे की जड़ों को नुकसान न पहुंचाते हुए मिट्टी में लगाएं और हल्के हाथ से दबा दें। उसके बाद थोड़ा पानी दें ताकि मिट्टी सेट हो जाए।
धूप और पानी देना
आम के पौधे को अच्छी धूप चाहिए होती है। इसे रोजाना कम से कम 6-8 घंटे की सीधी धूप मिले, यह सुनिश्चित करें। गर्मियों में हर दिन पानी दें, लेकिन अधिक पानी देने से बचें। सर्दियों में पानी कम मात्रा में दें।
खाद और पोषण
हर 30-45 दिन में गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं। नीम खली और बोन मील जैसे जैविक उर्वरक भी समय-समय पर डाल सकते हैं। जब पौधा बड़ा होने लगे तो साल में दो बार खाद देना पर्याप्त होता है।
इसे भी पढ़ें: Amla Plantation: औषधीय गुणों से भरा आंवला का पौधा घर की बढ़ाएगा रौनक, जानें प्लांटेशन और देखभाल का तरीका
कीट और रोग से बचाव
आम के पौधों में कीट लगने की संभावना रहती है। नीम का तेल या घरेलू कीटनाशक का छिड़काव करें। पत्तियों पर काले धब्बे या चिपचिपाहट दिखे तो तुरंत उपचार करें।
छंटाई और आकार देना
पौधे को बढ़ने के साथ-साथ छांटते रहें ताकि उसका आकार संतुलित रहे और वह मजबूत बने। सूखी, मरी हुई या अंदर की ओर बढ़ने वाली टहनियों को काट देना चाहिए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS