Logo
Orange Plantation: संतरे का पेड़ घर पर आसानी से उगाया जा सकता है। आपके पास अगर गार्डनिंग के लिए पर्याप्त जगह है तो आसानी से ऑरेंज प्लांटेशन कर सकते हैं।

Orange Plantation: ताजे, रसीले और विटामिन सी से भरपूर संतरे किसे पसंद नहीं होते? अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में बिना किसी केमिकल के उगे, शुद्ध और स्वादिष्ट संतरे मिलें, तो इसे खुद उगाने से बेहतर कोई तरीका नहीं। अच्छी बात यह है कि संतरे का पौधा घर में भी आसानी से लगाया जा सकता है, चाहे आपके पास गार्डन हो या सिर्फ एक गमला। सही देखभाल और थोड़ी धूप के साथ आप अपने घर में ही हरा-भरा संतरे का पौधा उगा सकते हैं, जो न सिर्फ आपको ताजे फल देगा, बल्कि आपके घर की शोभा भी बढ़ाएगा।

लेकिन सवाल यह है कि इसे कैसे उगाएं और सही तरीके से इसकी देखभाल कैसे करें? क्या बीज से पौधा लगाना ठीक रहेगा या नर्सरी से ग्राफ्टेड पौधा खरीदना बेहतर होगा? और सबसे अहम बात, आखिर कब तक आपको अपने लगाए पौधे से मीठे और रसीले संतरे मिलने लगेंगे? अगर आप भी इन सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे कि घर में संतरे का पौधा कैसे उगाया जाए, उसकी सही देखरेख कैसे करें और फल मिलने में कितना वक्त लगेगा।

कैसे उगाएं संतरे का पौधा?
घर में संतरे का पौधा उगाने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, बीज से या ग्राफ्टेड पौधे से। अगर आप बीज से उगाना चाहते हैं, तो संतरे के ताजे बीज लें और इन्हें दो-तीन दिन छायादार जगह पर सुखा लें। इसके बाद एक अच्छे गमले या बगीचे की मिट्टी में एक से डेढ़ इंच गहराई पर इन्हें बो दें। ध्यान दें कि मिट्टी उपजाऊ और हल्की होनी चाहिए, जिसमें पानी रुकता न हो।

इसे भी पढ़ें: Cucumber Plantation: घर में भी आसानी से उगा सकते हैं खीरा, 7 गार्डनिंग टिप्स का रखें ख्याल, लग जाएगा ढेर

अगर आप जल्दी फल पाना चाहते हैं, तो बीज की बजाय नर्सरी से ग्राफ्टेड पौधा लाना ज्यादा बेहतर रहेगा। यह पौधा पहले से तैयार होता है और जल्दी फल देने लगता है। इसे सीधे बड़े गमले (कम से कम 12-15 इंच गहरा) में या बगीचे में लगा सकते हैं।

संतरे के पौधे की देखभाल कैसे करें?

संतरे का पौधा गर्म मौसम में अच्छी तरह बढ़ता है, लेकिन इसकी सही देखभाल करना जरूरी होता है। यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं जो आपके पौधे को हेल्दी बनाए रखेंगी:

धूप: संतरे के पौधे को दिन में कम से कम 5-6 घंटे की धूप जरूर मिलनी चाहिए। इसे ऐसी जगह रखें, जहां सीधी धूप आती हो।

सिंचाई: मिट्टी में नमी बनाए रखना जरूरी है, लेकिन अधिक पानी देने से बचें। ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए केवल जरूरत के अनुसार ही पानी डालें।

खाद: हर दो महीने में गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट या नीम की खली डालें। इससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहेगी और पौधा तेजी से बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Hibiscus Plantation: गमले में उगा लें गुड़हल का पौधा, औषधीय गुणों से है भरपूर, गार्डन की बढ़ेगी खूबसूरती

कीट नियंत्रण: संतरे के पौधों पर अक्सर कीड़े लग सकते हैं। इन्हें दूर करने के लिए समय-समय पर नीम के तेल का छिड़काव करें।

छंटाई: पौधे की सही बढ़त के लिए सूखी और खराब टहनियों को समय-समय पर काटते रहें। इससे पौधा घना और स्वस्थ रहेगा।

कितने समय में मिलने लगेंगे फल?
अगर आपने बीज से पौधा उगाया है, तो इसमें 3-4 साल लग सकते हैं फल देने में। वहीं, अगर आप नर्सरी से ग्राफ्टेड पौधा लाते हैं, तो 2-3 साल के भीतर फल मिलने की संभावना होती है। जब पौधे पर छोटे सफेद फूल खिलते हैं, तो समझिए कि जल्द ही आपको फल मिलने वाले हैं।

घर में उगाया गया संतरा न सिर्फ पूरी तरह प्राकृतिक होता है, बल्कि बाजार के फलों से ज्यादा स्वादिष्ट और हेल्दी भी होता है। तो अगर आपके घर में थोड़ी-सी जगह है और आप एक हरा-भरा, खूबसूरत और फायदेमंद पौधा लगाना चाहते हैं, तो आज ही संतरे का पौधा लगाइए और अपनी मेहनत का मीठा फल पाइए!

jindal steel jindal logo
5379487