Skin Care on Holi : कहीं आपका चेहरा खराब ना हो जाए! पक्का रंग लगने से पहले ये 4 तरीके अपनाएं

Skin Care on Holi : होली पर हर कोई तरह-तरह की रंग एक-दूसरे को लगाने के लिए तैयार रहता है और हो भी क्यों न, ये त्योहार रंगों और खुशियों का त्योहर है। लेकिन रंगों में मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा (Skin Care on Holi) को नुकसान पहुंचा सकते हैं। खासकर पक्के रंग त्वचा को रूखा बना सकते हैं और जलन या एलर्जी जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं। ऐसे में होली खेलने से पहले कुछ खास स्किन केयर टिप्स अपनाकर आप अपने चेहरे को सुरक्षित रख सकती हैं।
फेस वॉश अच्छे से करें
होली (Holi 2025) खेलने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ करें। फेस वॉश का इस्तेमाल करके चेहरे से धूल-मिट्टी हटाएं ताकि आपकी त्वचा पर पहले से कोई गंदगी न हो। यह इसलिए जरूरी है ताकि तेल या सनस्क्रीन लगाने से पहले आपकी त्वचा पूरी तरह से तैयार हो सके और सुरक्षा कवच की तरह काम कर सके।
नारियल या सरसों का तेल लगाएं
पक्के रंगों से बचने के लिए चेहरे और शरीर पर नारियल या सरसों का तेल लगाना बहुत फायदेमंद होता है। ये तेल त्वचा के लिए अच्छे होते हैं, जिससे रंग आसानी से त्वचा पर नहीं चिपकता और होली खेलने के बाद आसानी से निकल जाता है। इसके अलावा, तेल लगाने से आपकी त्वचा को अतिरिक्त पोषण भी मिलता है, जिससे वह रूखी और बेजान नहीं होती।
इसे भी पढ़े : Face Pack for Women : बेदाग और दमकती त्वचा पाना चाहती हैं? चावल और एलोवेरा से बना फेस पेक देगा इस्टेंट ग्लो
सनस्क्रीन लगाना न भूलें
होली अक्सर धूप में खेली जाती है, जिससे सूरज की हानिकारक किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। इसीलिए होली खेलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह न केवल आपकी त्वचा को टैनिंग से बचाएगा बल्कि हानिकारक रंगों के प्रभाव को भी कम करेगा। होली खेलने के 30 मिनट पहले सनस्क्रीन को लगाना चाहिए।
होठों पर मॉइस्चराइजर जरूरी
अक्सर होली के दौरान हम अपने चेहरे की सुरक्षा पर ध्यान देते हैं। लेकिन होठों को भूल जाते हैं। पक्के रंगों का असर होठों पर भी पड़ता है जिससे वे फट सकते हैं और ड्राई हो सकते हैं। इससे बचने के लिए होली से पहले और खेलने के दौरान लिप बाम या वैसलीन लगाएं। इससे होठों पर नमी बनी रहेगी और रंग आसानी से हटा जाएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS